क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने लगाया आरोप, कहा- सीमा पर इंडियन आर्मी हो रही है 'आक्रामक'

Google Oneindia News

Recommended Video

China ने India पर लगाया Border पर Aggressive होने क आरोप | वनइंडिया हिंदी

बीजिंग। चीन की सेना ने आरोप लगाया है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर इंडियन आर्मी तनाव पैदा कर रही है। चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने कहा कि सीमा पर इंडियन आर्मी आक्रामक रवैया अपना रही है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी देखी जा सकती है। हालांकि, यह अलग बात है कि पिछले 40 सालों में LAC पर कभी फायरिंग तक देखने को नहीं मिली है। हाल ही में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने बॉर्डर वार्ता को लेकर नई दिल्ली में एक अहम बैठक की थी। इस बैठक के करीब एक सप्ताह के बाद ही चीन ने भारत पर आरोप लगाया है।

चीन ने कहा- कंट्रोल में रहें इंडियन आर्मी

चीन ने कहा- कंट्रोल में रहें इंडियन आर्मी

चीन ने पिछले सप्ताह चेतावनी देते हुए कहा था कि सीमा पर भारत को अपनी सेना को सख्ती से नियंत्रण में रखना चाहिए। चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त से पांगोंग त्सो सेक्टर पर दोनों सेनाओं के बीच कई बार धक्कामुक्की हो चुकी है। डोकलाम विवाद के बाद 22 दिसंबर को पहली बार भारत और चीन के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में मीटिंग की थी। डोकलाम पर भारत और चीन की सेना 73 दिनों तक खड़ी रही, लेकिन आखिरकार पीएलए को ही पीछे हटना पड़ा।

भारत ने बताया चीन के आरोपों को बकवास

भारत ने बताया चीन के आरोपों को बकवास

हालांकि, इंडियन आर्मी और आईटीबीपी ने चीन के आरोपों को बकवास बताया है। इंडियन आर्मी के मुताबिक, सीमा पर पांगोंग त्सो सेक्टर की घटना के दौरान पीएलए के जवानों को लोहे की छड़ी और लाठियों के साथ देखा गया था। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, LAC पर शांति को बनाए रखने के लिए इंडियन आर्मी पेट्रोलिंग करती रहेगी।

द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ेगा असर- चीन

द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ेगा असर- चीन

चीन के कमांडर ने कहा कि सीमा पर मामला संवेदनशील होने के बाद पीएलए ने भारत के साथ लगने वाली LAC पर अपने सैनिकों को खड़ा किया है। चीनी कमांडर ने दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा होने के संकेत देते हुए कहा कि सीमा पर भारत के आक्रामक रवैये से द्विपक्षीय संबंधों पर विपरित असर पड़ेगा।

Comments
English summary
China accuses Indian troops of being ‘aggressive’ along LAC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X