क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में सी फूड मार्केट की वजह से फिर फैलने लगा कोरोना वायरस, नए हॉटस्‍पॉट शिनजियांग पर चुप सरकार

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के ताजा मामले सामने आने लगे हैं। 29 जुलाई को यहां पर 105 नए केस सामने आए हैं। चौंकाने वाली बात है कि वुहान से निकले इस वायरस का केंद्र अब शिनजियांग प्रांत बन रहा है। लेकिन देश के एपिडोमियोलॉजिस्‍ट्स ने इस पर चुप्‍पी साध रखी है। उनकी चुप्‍पी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। बीजिंग और डालियान भी अब वायरस की चपेट में तेजी से आ रहे हैं।

china-corona.jpg

यह भी पढ़ें- हांगकांग में चीन के नए कानून के बाद गिरफ्तार हुए चार लोगयह भी पढ़ें- हांगकांग में चीन के नए कानून के बाद गिरफ्तार हुए चार लोग

राजधानी बीजिंग भी संक्रमण की चपेट में

जो 105 नए केस सामने आए हैं उनमें 102 केस स्‍थानीय हैं जब तीन बाहर से आए हैं। मंगलवार को भी चीन में कोरोना के 101 केस सामने आए थे। लगातार दो दिन से कोरोना के 100 से ज्‍यादा केसेज सामने आने से अथॉरिटीज की नींद उड़ गई है। दो माह में यह पहला मौका जब कोरोना के इतने केसेज सामने आए हैं। नए केसेज के बारे में चीन के नेशनल हेल्‍थ कमीशन (एनएचसी) का कहना है कि शिनजियांग के उइगर ऑटोनोमस रीजन में सबसे ज्‍यादा 96 केस सामने आए हैं। जबकि पांच यहां के नॉर्थ-ईस्‍ट प्रांत लियाओनिंग से हैं। चीन में कोरोना के नए हॉटस्‍पॉट भी सामने आ रहे हैं। राजधानी बीजिंग में कोरोना का संक्रमित व्‍यक्ति मिला है। लगातार तीन दिनों से यहां से केस आ रहे हैं।

शिनजियांग को लेकर चुप चीन

वहीं लियाओनिंग प्रांत की राजधानी डालियान भी कोरोना का केंद्र बनने लगी है। यहां पर जितने केस सामने आए हैं उनके बारे में हेल्‍थ अथॉरिटीज का कहना है कि सभी सी-फूड मार्केट से जुड़े हैं। एनएचसी शिनजियांग में कोविड-19 के नए क्‍लस्‍टर को लेकर एकदम खामोश है। चीन का यह इलाका कड़ी सख्‍ती में है। यहां पर जानकारियों को साझा करने पर सेंसरशिप लगी हुई है। शिनजियांग के उइगर में ही चीन ने अल्‍पसंख्‍यक मुसलमानों को डिटेंशन कैंपों में रखा है। उइगर में कुल 418 कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति हैं जबकि राजधानी उरुम्‍की में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। उरुम्‍की में बड़े पैमाने पर न्‍यूसेलिक एसिड टेस्टिंग के आदेश दिए गए हैं। वहीं कुछ रिहायशी समुदायों को आइसोलेशन में रखा गया है।

Comments
English summary
China: 105 new coronavirus cases and authorities silent about Xinjiang.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X