क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोरी नहीं काली चमड़ी और नीली आंखों वाले थे अंग्रेज, जानिए पूरा सच

एक जेनेटिक टेस्‍ट के तहत जो नतीजे आए हैं वह हैरान करने वाले हैं और पहली बार फेशियल टेक्निक्‍स का प्रयोग करके चेडर मैन की हड्डियों का डीएनए टेस्‍ट किया गया। चेडर मैन पूरी तरह से काला था और इसके बाल घुंघराले थे लेकिन इसकी आंखें नीली थीं।

Google Oneindia News

आप हमेशा से ही गोरे अंग्रेजों की थ्‍योरी पढ़ते आए हैं जिसमें आपको गोरी चमड़ी और नीली आंखों वालों उन अंग्रेजों के बारे में बताया गया जो इंग्‍लैड से आए थे। लेकिन हम अगर आपको यह बताएं कि ब्रिटेन या इंग्‍लैंड का पहला व्‍यक्ति गोरा नहीं बल्कि काला था तो। हैरान हो गए न, जी हां, ब्रिटेन का पहला व्‍यक्ति काली चमड़ी वाला था। यह बात एक डीएनए टेस्‍ट में सामने आई है।

Cheddar man the first Brit was not white and he was black man with blue eyes

नतीजों से वैज्ञानिक हैरान
एक जेनेटिक टेस्‍ट के तहत जो नतीजे आए हैं वह हैरान करने वाले हैं और पहली बार फेशियल टेक्निक्‍स का प्रयोग करके चेडर मैन की हड्डियों का डीएनए टेस्‍ट किया गया। चेडर मैन पूरी तरह से काला था और इसके बाल घुंघराले थे लेकिन इसकी आंखें नीली थीं। चेडर मैन की मृत्‍यु करीब 10,000 साल पहले हो गई थी। इसकी हड्डियां सोमरसेट के चेडर नदी में पाई गई थीं। ब्रिटेन में मिलीं यह हड्डियां पूरी तरह से किसी नरकंकाल की तरह नजर आती हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो वह भी इस तथ्‍य को जानकर हैरान हैं कि आज अगर पहला ब्रिटिश नागरिक जिंदा होता तो उसे एक ब्‍लैक माना जाता। इस रिसर्च में सामने आया है कि ब्रिटेन में रहने वाले लोगों की गोरी चमड़ी बहुत बाद में विकसित हुई थी। विशेषज्ञों ने इस बात का भी पता लगाया है कि चेडर मैन आज ब्रिटेन में रह रहे 10 में से हर एक नागरिक से जुड़ा है।

1903 में मिली थीं हड्डियां
नैचुरल हिस्‍ट्री म्‍यूजियम और ब्रिटिश चैनल, चैनल 4 की तरफ से हुई एक रिसर्च में शुरुआती मानव के निर्मित होने की प्रक्रिया का पता लगाया गया है और इस रिसर्च को बाद में एक डॉक्‍यूमेंट्री में तब्‍दील कर दिया गया। इस डॉक्‍यूमेंट्री का नाम है, द फर्स्‍ट ब्रिट: सीक्रेट्स ऑफ द 10,000 ईयर ओल्‍ड मैन। चेडर मैन की हड्डियां साल 1903 में सोमरसेट में मिली थीं और उस समय इन हड्डियों के मिलने से हलचल मच गई थी। 100 वर्षों से भी अधिक समय से वैज्ञानिक चेडर मैन की कहानी और पूरे इतिहास का पता लगाने में जुटे थे। वे इस बात को जानना चाहते थे कि चेडर मैन कैसा दिखता था और कहां से आया था और वह पूर्वजों के बारे में क्‍या बता सकता था।

English summary
Cheddar man the first Brit was white and he was black man with blue eyes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X