क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CPEC कॉरिडोरः चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बोले, 'चीन का अच्छा भाई है पाकिस्तान'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सीपीईसी कॉरीडोर के मद्देनजर शुक्रवार को पाकिस्तान को पुचकारते हुए कहा कि उसे 'अच्छा भाई' और 'अच्छे पार्टनर' बता डाला हैं, जबकि सभी जानते हैं कि चीन किसी का सगा नहीं है। दक्षिणी चीन सागर में एकछत्र राज के लिए पड़ोसी देशों का हक मारता आ रहा चीन कर्ज बांटकर श्रीलंका जैसे जाने कितने पड़ोसी देशों की जमीनों पर कब्जा कर चुका है और उसका अगला शिकार पाकिस्तान है।

china

भारत जितना ही तुर्की में है महामारी का खतरा, जानिए फिर आमिर खान तुर्की में क्या कर रहे हैं?भारत जितना ही तुर्की में है महामारी का खतरा, जानिए फिर आमिर खान तुर्की में क्या कर रहे हैं?

इकॉनमिक कॉरिडोर चीन-पाकिस्तान के बीच निकटता के लि महत्वपूर्ण है

इकॉनमिक कॉरिडोर चीन-पाकिस्तान के बीच निकटता के लि महत्वपूर्ण है

पाकिस्तान को भेजे एक वीडियो संदेश में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों के बीच इकॉनमिक कॉरिडोर बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच और निकटता लाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सीपीईसी कॉरीडोर चीन का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिस पर चीन ने काफी पैसा निवेश किया है और इसके जरिए वह मध्य पूर्व और यूरोपीय देशों में व्यापारिक कारोबार आसान हो जाएगा। हालांकि यह कॉरीडोर भारत के उस हिस्से से होकर गुजरता है, जिस पर अभी पाकिस्तान का अवैध कब्जा है।

वीडियो संदेश में जिनपिंग ने CPEC कॉरिडोर की महत्ता का उल्लेख किया

वीडियो संदेश में जिनपिंग ने CPEC कॉरिडोर की महत्ता का उल्लेख किया

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी समकक्ष आरिफ अल्वी को भेजे एक वीडियो संदेश में शी जिनपिंग ने सीपीईसी कॉरीडोर की महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि बेल्ट एंड रोड इनिशिटिव (बीआरआई) के तहत लैंडमार्क प्रॉजेक्ट चाइना पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का चीन-पाकिस्तान के नैसर्गिक रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह साझे भविष्य के लिए चीन और पाकिस्तान समुदाय को एकदूसरे के निकट ला रहा है।

भारत ने सीपीईसी कॉरीडोर का लगातार विरोध करता आया है

भारत ने सीपीईसी कॉरीडोर का लगातार विरोध करता आया है

भारत ने सीपीईसी कॉरीडोर का लगातार विरोध किया है, क्योंकि यह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजर रहा है। हालांकि चीन ने आपत्तियों को दरकिनार करते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट में काफी पैसा और संसाधन लगाया है। माना जाता है कि बीजिंग और नई दिल्ली के बीच संबंध में सीपीईसी एक बड़ी बाधा है। चीन भारत की चिंताओं को यह कहकर दरकिनार करता है कि यह केवल एक इकॉनमिक प्रॉजेक्ट है।

संदेश चीन पाकिस्तान विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत के बाद जारी हुआ

संदेश चीन पाकिस्तान विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत के बाद जारी हुआ

शी का यह संदेश चीन पाकिस्तान विदेश मंत्रियों के बीच रणनीतिक बातचीत के बाद जारी किया गया है। दक्षिणी चीन के हैनान प्रांत में शुक्रवार को चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हुई। इस वीडियो संदेश में शी पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर काफी असंयत थे।

चीन को POK से गुजर रहे सीईपीसी कॉरिडोर के काम को आगे बढ़़ाना है

चीन को POK से गुजर रहे सीईपीसी कॉरिडोर के काम को आगे बढ़़ाना है

पाकिस्तान को भेजे संदेश में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सीपीईसी कॉरिडोर के काम को आगे बढ़़ाना है, इसलिए चीन और पाकिस्तान अच्छे रिश्तों की दुहाई देते हुए चीनी राष्ट्रपति पाकिस्तान को अच्छा भाई और पार्टनर बताते हुए कहते हैं, दोनों देशों में दोस्ती खास है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों की ओर से राजनीतिक दलों में अक्सर होने वाली बैठकें सीपीईसी के निर्माण के साथ-साथ उच्च-गुणवत्ता वाले बेल्ट और रोड सहयोग लगातार आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल है।

जब से कोविड-19 महामारी फैली है, वैश्विक लड़ाई ने दिखाया हैः जिनपिंग

जब से कोविड-19 महामारी फैली है, वैश्विक लड़ाई ने दिखाया हैः जिनपिंग

बकौल शी जिनपिंग, 'जब से कोविड-19 महामारी फैली है, वैश्विक लड़ाई ने दिखाया है कि आपसी समर्थन, एकजुटता और सहयोग से मानवीयता को कोरोना वायरस को हारने का रास्ता अवश्य मिलेगा। चीन पाकिस्तानी समुदाय के बीच नजदीकी के साथ साझे भविष्य, संयुक्त रूप से क्षेत्रीय एकजुटता, सहयोग, शांति और विकास के लिए पाकिस्तान के साथ हमेशा खड़ा है।

Comments
English summary
Chinese President Xi Jinping called Pakistan on Friday in view of the CEPC corridor, calling it a "good brother" and a "good partner", while everyone knows that China is no one. For the monopoly rule in the South China Sea, China has been occupying the lands of many neighboring countries known as Sri Lanka by distributing debts, and the next victim is Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X