क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेनेजुएला में कैश क्रंच: हेयरकट के लिए केले, टैक्सी ड्राइवर को सिगरेट का पैकेट देकर निकल रहे हैं बुरे दिन

Google Oneindia News

काराकास। निकोलस मादुरो 2013 से वेनेजुएला की सत्ता संभाल रहे हैं और इस बार मई 2018 में जब वे फिर से राष्ट्रपति बने तब तक तो उन्होंने अपने देश की अर्थव्यवस्था को बंटाधार कर डाला। वेनेजुएला इस वक्त सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है, जहां लोगों को अपनी आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए फूड आइटम्स तक देना पड़ा रहा है। तीन महीने पहले की बात है, जब एक कप कॉफी की कीमत एक महीने की वेतन जितनी हो गई थी। अब स्थिति यह है कि लोगों को टैक्सी ड्राइवर के लिए एक सिगरेट का पैकेट तो बाल कटवाने के लिए 5 केले देकर तो कुछ लोग दो अंडे देकर अपना काम निकाल रहे हैं।

वेनेजुएला में कैश क्रंच: केले देकर बाल कटवाने पड रहे हैं

दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में मुद्रास्फीति में भारी वृद्धि के कारण करेंसी की वेल्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। लोगों को फूड और मेडिकल जैसी बुनियादी वस्तुओं के लिए भी अपनी वस्तुओं को देकर जरूरतों को पूरा करना पड़ा रहा है। कैश की कमी की वजह से वेनेजुएला मे व्यापारियों को एक बैंक से दूसरे बैंक और कार्ड से पैमेंट कर कट्रांजेक्शन करना पड़ रहा।

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्‍टर से ग्रेनेड अटैक, राष्‍ट्रपति मादुरो के खिलाफ बढ़ा गुस्‍सा

कभी लातिन अमेरिका का सबसे धनी मुल्क रहा वेनेजुएला इस बार विकट आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऑयल रिजर्व के मामले में वेनेजुएला दुनिया में पहलें नंबर पर है, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए इस मुल्क का भविष्य अधर में दिखाई पड़ रहा है। पटरी से उतर चुकी वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था ने लोगों को कैश, फूड और बुनियादी जरुरतों के लिए संघर्ष करने के लिए मजबूर कर दिया है।

क्या है समस्या?
भारी मुद्रास्फीति के वजह से वेनेजुएला में कैश क्रंच जैसी परिस्थितियां बन चुकी है। लोगों के पास कैश नहीं है, इसलिए उनको अपनी बुनियादी जरूरतों और सेवाओं के लिए फूड आइटम्स देकर पूरा करना पड़ रहा है। शहरों में लोग कैश डेबिट कार्ड या बैंक ट्रांसफर से अपना काम चला रहे हैं, लेकिन गांवों और छोटे शहरों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह कैसे शुरू हुआ?
वेनेजुएला पिछले कुछ माह से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। 2015-2017 में निकलोस मादुरो की सरकार में आर्थिक संकट की वजह से 10 लोगों को माइग्रेट होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मादुरे इसी साल मई में फिर से वेनेजुएला के राष्ट्रपति बनकर आए, तभी उन्होंने अमेरिका और विपक्ष को आर्थिक लड़ाई के लिए जिम्मेदार ठहराया था। मादूरे के मुताबिक, अमेरिका की वजह से उनके देश में महंगाई बढ़ी है।

यह भी पढ़ें: सैलरी के साथ बोनस में अंडे का ऑफर, महंगाई से खाने-पीने के पड़े लाले

Comments
English summary
Cash Crunch in Venezuela: Bananas for haircut, taxi rides cost is carton of cigarettes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X