क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: गाड़ियों को पलटते बहुत देखा होगा, पहली बार देखिए कैसे पलट गया सामान से भरा जहाज?

एआईएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये जहाज मेर्सिन बंदरगाह से चलकर तुर्की के इस्केंडरुन पहुंचा था और फिर पानी में पलट गया।

Google Oneindia News

अंकारा, सितंबर 20: सड़क पर चलती गाड़ियों को आपने पलटते कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने फिल्मों के अलावा कभी किसी पानी के जहाज को पलटते हुए देखा है? शायद पहली बार किसी जहाज के बंदरगाह पर पानी में पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो तुर्की के एक बंदरगाह का है, जहां सामानों से लदा एक जहाज पानी में पलट गया।

तुर्की के बंदरगाह की घटना

तुर्की के बंदरगाह की घटना

पानी में जहाज के पलटने का ये वीडियो तुर्की के इस्केंडरुन पोर्ट का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ये हादसा पिछले शनिवार को हुआ है, जब बंदरगाह पर जहाज से सामानों को उतारा जा रहा था। जहाज से सामानों को उतारने के लिए पोर्ट लिफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है और उस वक्त कई कर्मचारी भी वहीं पर मौजूदे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, ये मालवाहक जहाज सी ईगल है, जो पानी में पलट गया। वीडियो में दिख रहा है, कि जहाज से कंटेनरों को उतारते वक्त ये हादसा हुआ है। हालांकि, सबसे अच्छी बात ये थी, कि हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है और ना ही कोई घायल हुआ है।

क्या है आधिकारिक बयान?

क्या है आधिकारिक बयान?

तुर्की के ट्रांसपोर्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय ने पुष्टि की है, कि टोगो-ध्वजांकित सी ईगल से 24 कंटेनर हादसे के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गये हैं, हालांकि, जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और जहाज में थोड़ा तेर रिसाव ही हुआ है, जिसे अब ठीक कर लिया गया है। सौभाग्य से चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन, जहाज का आधा से ज्यादा हिस्सा पानी में डूब गया।

हादसे की हो रही है जांच

एआईएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये जहाज मेर्सिन बंदरगाह से चलकर तुर्की के इस्केंडरुन पहुंचा था। वहीं, सरकारी बयान के मुताबिक, ये जहाज स्टेबिलिटी की प्रॉब्लम से जूझ रहा था और "जहाज को संतुलित करने के प्रयासों नाकामाब रहे।" वहीं, जहाज से ईंधन को पूरी तरह से बाहर निकालने के साथ साथ सभी सामानों को बाहर निकालने का भी काम चल रहा है, ताकि जहाज को फिर से ऑपरेशनल बनाया जा सके, वहीं दुर्घटना की जांच की जा रही है।

'दुनिया के साथ सबकुछ ठीक नहीं'... संयुक्त राष्ट्र में बोलीं प्रियंका चोपड़ा, हमारे पास खत्म हो रहा है समय'दुनिया के साथ सबकुछ ठीक नहीं'... संयुक्त राष्ट्र में बोलीं प्रियंका चोपड़ा, हमारे पास खत्म हो रहा है समय

Comments
English summary
See how the ship full of goods overturned in the water at the port.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X