क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैपिटल हिल दंगा: अभियोजकों का खुलासा-ट्रंप समर्थकों ने बनाई थी नए सांसदों की हत्या की योजना

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। पिछली छह जनवरी को यहां कैपिटल हिल (Capitol hill) पर हुए डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों (upporters of President Donald Trump) के हमले के बाद सामने कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब अमेरिकी अभियोजकों ने बड़ी साजिश का खुलासा किया है। कोर्ट दाखिल की गई नई रिपोर्ट में अमेरिकी अभियोजकों ने कहा है कि, पिछले हफ्ते कैपिटल बिल्डिंग की घेराबंदी के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने "चुने हुए नए सांसदों को पकड़ने और उनकी हत्या करने की योजना बनाई गई थी।

Capitol riots Prosecutors Says Trump supporters planned to capture assassinate elected officials

न्याय विभाग के वकीलों द्वारा गुरुवार देर रात कोर्ट से उपराष्ट्रपति माइक पेंस के डेस्क पर बैठने वाले और खुद को क्वानन आंदोलन (Qanon Movement) का समर्थक कहने वाले जैकब एंथोनी चैंसली (Jacob Anthony) की कस्टडी की मांग की है। वह अपने पुते चेहरे, फर वाली टोपी और सींगों को पहने दंगे वाले दिन कैपिटल बिल्डिंग में घूमता दिखाई दिया था। अभियोजन पक्ष का कहना है कि, जैकब के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं, उसने भी साजिश का खुलासा किया है।

वकीलों का कहना है कि, पुख्ता सूबतों और जैबक के बयान के आधार पर स्पष्ट है कि, कैपिटल दंगाइयों का इरादा निर्वाचित अधिकारियों को पकड़ना और उनकी हत्या करना था। उन्होंने कहा कि, चैंसली उपराष्ट्रपति की डेस्क पर एक नोट छोड़ा था, जिस पर लिखा था कि, यह केवल समय की बात है, न्याय आ रहा है। अभियोजकों ने कहा कि वह एक नियमित ड्रग्स लेता है और संभावना है कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हैं।

इसके अलावा एफबीआई ने भी अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है। अधिकारियों ने दंगे में शामिल लोगों के खिलाफ व्यक्ति तौर पर आरोप लगाए हैं। अमेरिका के पांच बार के ओलंपिक पदक विजेता क्लेट केलर के खिलाफ बुधवार को कैपिटल हिंसा मामले में वारंट जारी किया गया। पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद में हुए दंगे के दौरान केलर एक वीडियो में नजर आए थे, जिसके बाद अमेरिकी न्यायिक विभाग ने बुधवार को उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की। तैराकी में दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले केलर की पहचान डोनाल्ड ट्रंप के उन समर्थकों में से एक के रूप में की गई, जिसने पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद में घुसकर हिंसा और तोड़फोड़ की थी।

बाइडेन की टीम में भारतीय मूल के लोगों का बोलबाला, कश्मीर में जन्मी समीरा फ़ाज़िली को मिली अहम जिम्मेदारीबाइडेन की टीम में भारतीय मूल के लोगों का बोलबाला, कश्मीर में जन्मी समीरा फ़ाज़िली को मिली अहम जिम्मेदारी

Comments
English summary
Capitol riots Prosecutors Says Trump supporters planned to capture assassinate elected officials
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X