क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के विरोध में एक और देश, कनाडा के पीएम ट्रूडो बोले-हमें भेजे खराब N95 मास्‍क, नहीं होगी पेमेंट

Google Oneindia News

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खराब क्‍वालिटी के एन 95 मास्‍क निर्यात करने की वजह से चीन पर जमकर भड़के हैं। पीएम ट्रूडो ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार चीन को करीब आठ मिलियन यानी 80 लाख खराब मास्‍क के लिए बिल्‍कुल भुगतान नहीं करने वाली है। कनाडा और चीन के बीच साल 2018 से ही तनाव चल रहा है। इन रिश्‍तों को अब मास्‍क के नए मुद्दे ने और तनावपूर्ण कर दिया है।

justin-trudeau.jpg

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस की वैक्‍सीन के डाटा हैक करने की कोशिश कर रहा है चीन

पिछले माह भी मिले थे खराब मास्‍क

कनाडा को जो एन 95 मास्‍क चीन से मिले हैं, वह 11 मिलियन की उस मेडिकल खेप का हिस्‍स थे जिन्‍हें चीन से आयात किया गया था। इनमें से बस एक मिलियन यानी 10 लाख मास्‍क ही ऐसे हैं जो कनाडा के स्‍टैंडर्ड पर खरे उतरे हैं और 1.6 मिलियन मास्‍क की टेस्टिंग जारी है।ट्रूडो ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान इस बात का जिक्र खासतौर पर किया कि उनकी सरकार खराब क्‍वालिटी के पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) के लिए चीन को हरगिज भुगतान नहीं करेगी। उन्‍होंने कहा, 'हम उन खराब मास्‍क के लिए भुगतान नहीं करेंगे जो हमारे स्‍तर से मेल नहीं खाते और उस क्‍वालिटी के नहीं हैं जो हमें अपने फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए चाहिए थे।' मास्‍क की खराब क्‍वालिटी ने पहले से ही तनावपूर्ण रिश्‍तों को और ज्‍यादा परेशानी में डाल दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब कनाडा ने मास्‍क की खराब क्‍वालिटी की बात कही है। इससे पहले पिछले माह भी कनाडा ने चीन से जो मास्‍क आयात किए थे उनके खराब निकलने की शिकायत की गई थी।

और तनावपूर्ण हुए कनाडा-चीन के रिश्‍ते

साल 2018 के अंत में कनाडा की अथॉरिटीज ने चीनी कंपनी हुआवेई की सीनियर एग्जिक्‍यूटिव मेंग वानझोउ को वैंकुवर में गिरफ्तार कर लिया था। चीन ने इसके बाद कनाडा के दो राजनयिकों को गिरफ्तार करके मामले पर आक्रामक तरीके से प्रतिक्रिया दी थी। ट्रूडो ने इससे पहले चीन को उस समय नाराज कर दिया था जब उन्‍होंने ताइवान की तारीफ की थी और कहा था कि कनाडा को 500,000 मास्‍क दान किए हैं और इस 'उदार दान' के लिए वह उसके शुक्रगुजार हैं। कनाडा भी उन समूह का हिस्‍सा है जिसकी अगुवाई अमेरिका और जापान कर रहा है। इस समूह ने मांग तेज कर दी है कि वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन (डब्‍लूएचओ) में पर्यवेक्षक का दर्जा दिया जाए। इस कदम का चीन ने खुले तौर पर विरोध किया है। चीन, ताइवान को एक अलग देश नहीं मानता है और उसका कहना है कि वह उसका ही हिस्‍सा है।

Comments
English summary
Canadian PM Justin Trudeau says his govt will not pay China for 8 million substandard masks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X