क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत दौरे के तीन माह बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बांटे अनुभव, बोले इस दौरे के बाद अब किसी दौरे पर नहीं जाना

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जो फरवरी में एक हफ्ते के भारत दौरे पर आए हैं, तीन माह बाद अब अपने उस भारत दौरे के बारे में बात कर रहे हैं। पहली बार ट्रूडो ने भारत दौरे का अपना अनुभव कनैडियन मीडिया से साझा किया। ट्रूडो ने अपने भारत दौरे के अनुभव को मजाकिया अंदाज में साझा किया है।

Google Oneindia News

ओट्टावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जो फरवरी में एक हफ्ते के भारत दौरे पर आए हैं, तीन माह बाद अब अपने उस भारत दौरे के बारे में बात कर रहे हैं। पहली बार ट्रूडो ने भारत दौरे का अपना अनुभव कनैडियन मीडिया से साझा किया। ट्रूडो ने अपने भारत दौरे के अनुभव को मजाकिया अंदाज में साझा किया है। ओट्टावा में पिछले दिनों एनुअल पार्लियामेंट्री प्रेस गैलरी डिनर के दौरान अपने भारत दौरे को 'सभी दौरों का अंत' करने वाला करार दिया है। ट्रूडो अपने पूरे परिवार समेत 17 फरवरी को भारत आए थे। वह आगरा, अहमदाबाद, मुंबई और अमृतसर गए थे। दौरे के अंत में उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। ट्रूडो के भारत दौरे की न सिर्फ कनाडा बल्कि भारत में भी खासी आलोचना हुई थी।

ट्रूडो का 15 मिनट का भाषण

ट्रूडो का 15 मिनट का भाषण

ट्रूडो ने एनुअल डिनर में 15 मिनट का भाषण दिया। उन्‍होंने इस दौरान एक स्‍लाइड शो प्रजेंनटेशन भी तैयार की थी जिसका टाइटल था, 'इंडिया ट्रिप 2018'। इस प्रजेंनटेशन की शुरुआत भारत के नक्‍शे के साथ होती है। ट्रूडो जब जब स्टेज पर आए तो 'जय हो' गाना बज रहा था, स्टेज पर आकर उन्होंने 'नमस्ते' कहकर सबको संबोधित किया। इसके बाद ट्रूडो ने एक चेतावनी दी और कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, मुझे यह खुलासा करना चाहिए कि रणदीप सराय आज रात अतिथि सूची के प्रभारी थे इसलिए बस अपनी पीठ देखें, यही वह है जो मैं कह रहा हूं।'

पीएम मोदी के वेलकम न करने पर क्‍या बोले

पीएम मोदी के वेलकम न करने पर क्‍या बोले

ट्रूडो ने उनके दिल्‍ली आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह केंद्रीय कृषि राज्‍यमंत्री गजेंद्र शेखावत की तरफ से उन्‍हें दिए स्‍वागत पर भी तंज कसा। ट्रूडो के इस स्‍वागत की न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया में भी चर्चा हुई थी। कनाडा के पीएम ने भारतीय पारंपरिक आउटफिट्स को भी ज्‍यादा से ज्‍यादा पहने जाने पर भी मजाक‍ किया। उन्‍होंने इस दौरान इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख से भी मुलाकात की थी। उन्‍होंने इस मुलाकात की फोटोग्राफ दिखाते हुए कहा, 'एक ऐसी कंपनी जिसने मेरे भारत दौरे पर कनाडा में रिकार्ड निवेश का ऐलान किया, लेकिन आप लोग उस बारे में नहीं बताएंगे क्‍योंकि मैं ने शर्ट और टाई पहनी थी। बहुत ही बोरिंग।'

कपड़ों पर भी बोले ट्रूडो

कपड़ों पर भी बोले ट्रूडो

इस स्‍लाइड के बाद ट्रूडो ने बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान के साथ मुलाकात की फोटोग्राफ वाली टाई दिखाई। इसमें शाहरुख ने ब्‍लैक सूट पहना था और ट्रूडो ने सुनहरे रंग की शेरवानी पहनी हुई थी। ट्रूडो ने इसका मजाक बनाया और कहा, 'वाओ! हम दोनों में एक ने बहुत ही खराब कपड़े पहने। उसके लिए कितनी शर्मनाक स्थिति है।' ट्रूडो अपने भारत दौरे पर कई राजनीतिक और एतिहासिक महत्‍व वाली जगहों पर गए थे। वह साबरमती आश्रम गए तो अमृतसर में स्‍वर्ण मंदिर भी गए। इसके अलावा राजधानी दिल्‍ली में स्थित जामिया मस्जिद और आगरा के ताज महल भी गए थे।

अब किसी दौरे पर नहीं जाना है

अब किसी दौरे पर नहीं जाना है

ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अलावा गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी, महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फणनवीस और पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी। कनाडा की मीडिया ने कहा था कि ट्रूडो के इस भारत दौरे से दोनों देशों के बीच भरोसा कम हो सकता है और यह आने वाले कई दशकों तक दोनों देशों के संबंधों को नष्‍ट करता रहेगा। अपनी स्‍पीच के अंत में ट्रूडो ने क‍हा, 'लेडीज एंड जेंटलमेन, यह भारत था। एक दौरा जिसने बाकी देशों के दौरे की संभावनाओं को भी खत्‍म कर दिया।' ट्रूडो की मानें तो उन्‍होंने अपनी टीम को कह दिया है कि वह अब कहीं किसी दौरे पर नहीं जाएंगे।

Comments
English summary
Canadian PM Justin Trudeau has described his India trip as a 'trip to end all trips'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X