क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पगड़ी उतारने को कहना कपड़े उतारने जैसा, अमेरिका को मांगनी पड़ी माफी: कनाडाई मंत्री

Google Oneindia News

ओटावा। कनाडा के कैबिनेट मिनिस्टर नवदीप बैंस को पिछले साल अप्रैल में अमेरिका के डेट्रॉइट एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जांच के दौरान उन्हें पगड़ी उतारने के लिए कहा था, जिसके बाद अमेरिकी सरकार को माफी मांगी है।नवदीप बैंस जस्टिन ट्रूडो सरकार में इंडस्ट्री मिनिस्टर है। बैंस ने फ्रांस के ऑनलाइन अखबार ला प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अप्रैल 2017 में वह मिशिगन के स्टेट गवर्नर रिक सिंडर और अन्य अधिकारियों से मुलाकात के बाद कनाडा से अपने घर वापस जा रहे थे, तब उस वक्त उन्हें सिक्योरिटी गार्ड रोक दिया था।

पगड़ी उतारना कपड़े उतारने जैसा, US को मांगनी पड माफी

बैंस ने कहा कि जब सिक्योरिटी गार्ड को मेरी पॉजीशन के बारे में पता चला, तो उसके बाद उन्होंने मुझे फ्लाइट में बैठने के लिए अनुमति दी। बैंस ने कहा कि उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ था। इस घटना के बाद कनाडाई विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी अधिकारियों ने इस बारे में बात कर चिंता व्यक्त की थी। जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने एक बयान जारी कर बैंस से माफी मांगी है।

कनाडाई मंत्री ने कहा कि गार्ड उनकी पगड़ी उतरवाने के लिए जिद पर अड़ा था। उन्होंने कहा कि सिख होने के नाते उनसे पगड़ी उतारने को कहना कपड़े उतारने को कहने जैसा है।

बैंस ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने बाद में इसके लिए दुख व्यक्त कर, मुझसे माफी मांगी। उन्होंने उनकी माफी स्वीकार भी कर ली है। उन्होंने कहा, मैं बहुत निराश और हताश था, लेकिन आखिरकार मुझे उड़ान भरने की इजाजत दी गई। बैंस ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब अमेरिका की यात्रा के दौरान मुझसे पगड़ी उतारने के लिए कहा गया। सिख धर्म में पुरुषों को पगड़ी पहनने की मान्यता है।

Comments
English summary
Canadian minister asked to take off turban at Detroit airport, US regrets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X