क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

7 लाख में खरीदा कबाड़ से भरा घर, अंदर मिले दुर्लभ खजाने ने बदल दी दुकानदार की किस्मत

Google Oneindia News

नई दिल्ली: एक कहावत है भगवान जब भी देते हैं, तो छप्पर फाड़ कर देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है कनाडा में, जहां एक ही दिन में एंटीक दुकान के मालिक की किस्मत बदल गई। जिस घर को उस शख्स ने कबाड़ समझकर खरीदा था, उसी ने उसको मालामाल कर दिया।

गए थे पियानो खरीदने

गए थे पियानो खरीदने

दरअसल एंटीक पीस की दुकान के मालिक एलेक्स आर्चबॉल्ड (Alex Archbold) एक शख्स के घर गए, वहां पर उन्हें एक बड़ा पियानो देखना था। इसके बाद उन्होंने उस घर का निरीक्षण किया और उसे खरीदने का मन बना लिया। इस घर के मालिक की कुछ वक्त पहले मौत हो गई थी। साथ ही वो बहुत ही जर्जर हालत में था। काफी बातचीत के बाद उन्होंने 10 हजार डॉलर में उस घर का सौदा तय किया। भारत के हिसाब से देखें तो ये कीमत करीब 7 लाख होगी।

अचानक मिला खजाना

अचानक मिला खजाना

एलेक्स आर्चबॉल्ड के मुताबिक जब वो घर खरीदकर अंदर गए तो उन्हें बहुत से कबाड़ वाली चीजें मिलीं, लेकिन इस बीच वहां पर कुछ डिजाइनर कपड़े और दुर्लभ सामान भी दिखे। जिसमें सोने, हीरे की अंगूठियों के साथ बैग, नकदी, चांदी के डॉलर से भरे पर्स शामिल थे। जिसको देखकर वो हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि इस घर की कीमत के हिसाब से खजाने का दाम बहुत ही ज्यादा है।

बेटे को नहीं पता थी ये बात

बेटे को नहीं पता थी ये बात

एलेक्स आर्चबॉल्ड ने इसका एक वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर किया है। उनके मुताबिक घर के मालिक एक संगीत शिक्षक थे। उन्होंने बहुत से सामानों को स्टोर कर रखा था, जिसके बारे में उनके बेटे जोन आरएसी को नहीं पता था, जिस वजह से उसने सिर्फ 10 हजार डॉलर में ये घर बेच दिया। उन्होंने बताया कि वो संगीत शिक्षक को अच्छे से जानते थे, लेकिन कभी उनके घर के अंदर नहीं गए। साथ ही उन्हें ये भी नहीं पता था कि वो एक मिलिनियर थे।

गद्दे के नीचे चांदी की पट्टी

गद्दे के नीचे चांदी की पट्टी

ये सामान संगीत शिक्षक ने एक जगह पर इकट्ठा नहीं रखा था, जिस वजह से उसे खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आर्चबॉल्ड ने कहा कि पहले तो उस घर की चाबी नहीं मिल रही थी। चाबी मिली तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। इस दौरान खजाने के अलावा गद्दे के नीचे उन्हें चांदी की एक पट्टी भी मिली। वहीं घर में मिले कई सिक्के 1920 के दशक के हैं।

Comments
English summary
Canadian man bought shabby house, found treasure inside
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X