क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कनाडा के डॉक्‍टर्स बोले- हमारी सैलरी मत बढ़ाओ, बहुत ज्‍यादा है

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कनाडा से हैरान करने वाली खबर आई है। इस देश के 800 डॉक्‍टर्स ने अपनी ही सैलरी बढ़ाए जाने का विरोध किया है। डॉक्‍टर्स ने एक ऑनलाइन पिटीशन डालकर मांग की है कि इस पैसे का प्रयोग स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर किया जाए। सैलरी बढ़ाए जाने का विरोध करने वाले ये सभी डॉक्‍टर्स क्‍यूबिक प्रांत के हैं।

 Canadian doctors: cancel our pay rise and spend money elsewhere

सैलरी बढ़ाने के विरोध के पीछे डॉक्‍टर्स ने बताई ये वजह

जानकारी के मुताबिक, डॉक्‍टर्स का कहना है कि उन्‍हें मौजूदा वक्‍त जो तनख्‍वाह मिल रही है, वह काफी ज्‍यादा है। इतनी सैलरी में उनकी जीवन यापन अच्‍छे से हो रहा है, लेकिन उनके साथ काम करने वाले स्‍टाफ की हालत उतनी अच्‍छी नहीं है। डॉक्‍टर्स के मुताबिक, उनके यहां नर्स, क्‍लर्क और अन्‍य कर्मचारियों को लगातार कई घंटे काम करना पड़ रहा है। मरीजों के लिए भी सुविधाएं उतनी अच्‍छी नहीं हैं।

सैलरी बढ़ाने के विरोध पर क्‍या बोला स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

सैलरी बढ़ाए जाने को लेकर डॉक्टर्स के प्रदर्शन पर कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि अगर उन्‍हें लगता है कि उन्हें सच में ज्यादा पैसा दिया जा रहा है, तो वे उसे ग्रहण करने से इनकार कर सकते हैं। कनाडा के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्‍टर्स को भरोसा दिलाया है कि वह बचे हुए पैसे का अच्‍छा इस्‍तेमाल करेंगे।

कनाडा की नर्स उठा चुकी हैं बदतर स्थिति का मुद्दा

वॉशिंगटन पोस्‍ट के मुताबिक, कनाडा में नर्सों की कमी है। इस वजह से उन्‍हें कई-कई घंटे एक्‍स्‍ट्रा देने पड़ते हैं। नर्स यूनियन ने सरकार के सामने इस मुद्दे को कई बार उठाया भी, लेकिन अब तक उनकी समस्‍या का समाधान नहीं हुआ। दूसरी ओर डॉक्‍टर्स का कहना है कि वह अपने मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज देना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। इसके जरूरी है कि स्‍टाफ पर्याप्‍त हो और संसाधन अच्‍छे हों, जिससे कि वे बेहतर इलाज देने में सफल हो सकें।

Comments
English summary
Canadian doctors cancel our pay rise and spend money elsewhere.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X