क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कनाडा में 'नग्न पार्टी' को लेकर मचा घमासान

कनाडा में इन दिनों एक नग्न पार्टी के आयोजन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, क्या है मामला?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नेक्ड पार्टी
Getty Images
नेक्ड पार्टी

कनाडा में इन दिनों एक पूल पार्टी पर रोक के लिए ऑनलाइन अभियान चलाया जा रहा है, जिस पर हज़ारों लोगों ने अपनी सहमति जताई है.

हालांकि पूल पार्टी के सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है कि लोग इस पर रोक क्यों चाहते हैं? इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये नग्न पार्टी है और इसके टिकटों की बिक्री के लिए जारी विज्ञापन में कहा गया था कि इसमें हर उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं.

इस पार्टी पर रोक लगाने की मांग करने वालों का कहना है कि पार्टी के लिए अगर बच्चों ने टिकट बुक किए होंगे, तो उनके यौन उत्पीड़न का ख़तरा हो सकता है.

छुट्टियां मनाने के अलग-अलग अंदाज़

हालांकि इस पार्टी के आयोजकों का कहना है कि ऐसी मांग करने वाले 'न्यूडिस्ट कल्चर' को ठीक ढंग से समझ नहीं पा रहे हैं.

चेंज़ डॉट ओरआरजी पर इस पार्टी पर रोक के लिए अब तक 18 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं. पार्टी का आयोजन 14 जनवरी को साउथलैंड लीज़र सेंटर में होना है.

नेक्ड पार्टी
BBC
नेक्ड पार्टी

इस पर रोक लगाने की मांग करने वालों का कहना है या तो इस पार्टी को रद्द किया जाए या फिर इसमें बच्चों की पाबंदी पर रोक लगाई जाए.

ये मांग इतनी ज़ोर पकड़ चुकी है कि लीज़र सेंटर के संचालक इस पार्टी के आयोजन पर पुनर्विचार कर रहे हैं.

इस पार्टी का आयोजन स्थानीय समूह कैलगरी न्यूड रिक्रिएशन कर रहा है. इस पार्टी का विज्ञापन संस्था के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज के साथ साथ सोशल मीडिया कम्यूनिटी साइट मीटअप पर किया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि इस पार्टी के सारे टिकट बिक चुके हैं. सोशल मीडिया पर कम से कम 180 लोग इस पार्टी में शरीक होने की जानकारी दे चुके हैं.

खटाई में पड़ा आयोजन

कैलगरी न्यूड रिक्रिएशन की वेबसाइट के मुताबिक ये एक पारिवारिक समूह जैसा है और इस आयोजन को हर महीने किए जाने का विचार है.

हिटलर के पूर्व नाज़ी कैंप के बाहर नग्न प्रदर्शन

वेबसाइट के मुताबिक ये समूह, "समान सोच वाले लोगों का समूह है जो अपने बर्थडे सूट में रहकर जीवन का आनंद उठाना जानते हैं. ये एक पारिवारिक समूह है और बच्चों के साथ दोस्ताना है. ये सभी उम्र के लोगों, सभी तरह के शरीर वालों, सभी तरह के यौन रूझानों वालों को प्रवेश देता है."

इस पार्टी में बच्चों के आने का विरोध सबसे पहले अप्रिल पारकर नाम की महिला ने किया है और उन्होंने इसके ख़िलाफ़ ऑनलाइन याचिका दाख़िल कर पार्टी के दौरान बच्चों के यौन उत्पीड़न की आशंका जताई है.

पारकर ने अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए लिखा है कि आयोजन के दौरान इस बात की पूरी आशंका है कि यहाँ बिना सहमति लिए फोटो और वीडियो लिए जाएं जो एक तरह से चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी जैसा होगा.

बीबीसी ट्रेंडिंग ने अप्रिल पारकर से बात करने की कोशिश की,लेकिन वह बात करने के लिए तैयार नहीं हुईं.

पूल पार्टी
Getty Images
पूल पार्टी

पार्टी के आयोजक कैलगरी न्यूड रिक्रिएशन समूह के प्रमुख से बीबीसी ट्रेंडिंग ने बात की. ये शख़्स अपने वास्तविक नाम को छुपाते हुए खुद को नैक्ड जेफ़ बताते है और दावा करते है कि आयोजन से बच्चों को कोई ख़तरा नहीं है.

उसने ईमेल के ज़रिए बताया, "ये आशंका जताई जा रही है कि इसका आयोजन बच्चों के लिए ठीक नहीं है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ये एक नॉन-सेक्शुअल इवेंट है. न्यूडिटी का मतलब सेक्स नहीं होता है."

नैक्ड जेफ़ के दावे के मुताबिक आयोजन में सैकड़ों लोग हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित हैं. हालांकि इस आयोजन को लेकर जिस तरह का विरोध हो रहा है, उसे देखते हुए स्थानीय अधिकारी भी इस आयोजन की समीक्षा कर रहे हैं और इसका आयोजन खटाई में दिख रहा है.

हालांकि इस चेंज़ डॉट ओआरजी पर एक नया अभियान शुरू किया गया है, जो इस आयोजन के समर्थन में है. इसे बेन मून नाम के शख़्स ने शुरू किया है जो अप्रिल पारकर की याचिका को बंद करने की मांग के साथ शुरू हुआ है, इस पर अभी तक 4000 लोगों के हस्ताक्षर हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Canadas shake after Nude Party
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X