क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कनाडा अगले 3 साल में देगा 10 लाख से ज्यादा लोगों को शरण

Google Oneindia News

टोरंटो। अगर आप कनाडा जाकर बसना चाह रहे हैं तो बैग पैक कीजिए और निकल पड़िए, क्योंकि इससे बेहतर टाइम शायद ही मिल पाएगा। कनाडा सरकार आने वाले तीन सालों में उनके देश में 10 लाख नए शरणार्थियों को परमानेंट शरण देने की योजना बनाई है, जो कि हर साल उनकी आबादी का 10 फीसदी हिस्सा होंगे। कनाडा ने पिछले साल 2,86,000 से भी ज्यादा शरणार्थियों को अपने देश में परमानेंट शरण दी है, वहीं इस साल यह आंकड़ा 3,50,000 तक पहुंच सकता है। बता दें कि शरणार्थियों के लिए कनाडा पहली सबसे ज्यादा पसंद है।

कनाडा अगले 3 साल में देगा 10 लाख से ज्यादा लोगों को शरण

रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 तक कनाडा में 3,50,000 नए शरणार्थी होंगे, वहीं 2020 में यह आंकड़ा 3,60,000 तक पहुंच जाएगा और 2021 तक दुनियाभर के अलग-अलग देशों से 3,70,000 शरणार्थी इस देश का हिस्सा बन सकते हैं। इस हिसाब से आने वाले तीन सालों में कनाडा में 10 लाख से ज्यादा नए शरणार्थी होंगे। कनाडा के आईआरसीसी ( Canada's minister of Immigration, Refugees and Citizenship) मंत्री अहमद हुसैन ने कहा, 'नए चेहरों का स्वागत करना हमारा इतिहास रहा है, जिन्होंने कनाडा को मजबूत और आकर्षक बनाया है।'

हुसैन खुद एक शरणार्थी हैं, जिन्होंने सोमाालिया से कनाडा में शरण ली थी। हुसैन ने कहा कि इससे कनाडा की आबादी में जो असंतुलन पैदा हुआ है, उसको सही करने में मदद मिलेगी और लेबर फोर्स के बढ़ने से जन्म दर में कमी आएगी। कनाडा जिस वक्त नए लोगों को शरण देने जा रहा है, उस वक्त अमेरिका और पश्चिमी देशों ने अपनी नई कठोर इमिग्रेशन पॉलिसी को अपनाया है।

यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में 68.6 मिलियन लोगों को युद्ध, आर्थिक, धार्मिक और सामाजिक भेदभाव से लेकर हिंसा से परेशान होकर अपने देश से पलायल होने के लिए मजबूर होना पड़ । कनाडा खासकर अपने शरणार्थियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध के लिए जाना जाता रहा है। शरणार्थियों की सुरक्षा के लिए कनाडा ने 5.6 बिलियन डॉलर की मदद की घोषणा भी की है।

Comments
English summary
Canada wants to welcome over 1 million new immigrants
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X