क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कनाडा में भी कोरोना के नए वैरिएंट से हड़कंप, 15 लोग मिले ओमिक्रॉन से संक्रमित

कनाडा में भी कोरोना के नए वैरिएंट से हड़कंप, 15 लोग मिले ओमिक्रॉन से संक्रमित

Google Oneindia News

ओटावा, 04 दिसंबर: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब दुनियाभर में फैल रहे हैं। इसी क्रम में कनाडा में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के कोरोना वायरस के 15 मामलों की पुष्टि हुई है। कनाडा में 15 लोग कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हैं। रायटर ने कहा है कि कनाडा के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि देशभर में फिर से गंभीर बीमारी के रुझान बढ़ने शुरू हो सकते हैं। संघीय सरकार ने कहा कि उसने कोविड-19 वैक्सीनेशन पर एक राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड की सिफारिश का समर्थन किया है। जिसके तहत 50 से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीनेशन के छह महीने बाद बूस्टर शॉट लगाई जाएगी।

Omicron coronavirus

कनाडा की सरकार ने पिछले हफ्ते घोषणा की कि उसने संयुक्त राज्य अमेरिका को छोड़कर सभी देशों से हवाई मार्ग से आने वाले लोगों को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट लेकर यात्रा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कनाडा ने दक्षिण अफ्रीका समेत 10 देशों के यात्रियों को प्रतिबंधित किया है।

कनाडा के मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने संवाददाताओं से कहा, "देशभर में फिर से सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता बनी हुई है। इस वैरिएंट के फैलने की आशंका के बावजूद हमें सर्तक रहने की जरूरत है।

बता दें कि कनाडा में एक 12 साल का बच्चा भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित था। लेकिन वह बीते दिनों शुक्रवार (03 दिसंबर) को ठीक हो गया था। बच्चे ने कुछ दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी। बता दें कि सबसे पहले कोरोना का ये नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया था।

ये भी पढ़ें- चूहे से पैदा होकर इतना भयावह बना ओमिक्रॉन वायरस ? डरा रही है ये थ्योरीये भी पढ़ें- चूहे से पैदा होकर इतना भयावह बना ओमिक्रॉन वायरस ? डरा रही है ये थ्योरी

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि टोरंटो ने शुक्रवार की देर रात ओमिक्रॉन कोविड-19 वैरिएं के अपने पहले तीन मामलों की सूचना दी थी। जिनमें से दो व्यक्ति हाल ही में नाइजीरिया से लौटे थे, जबकि एक अन्य व्यक्ति स्विट्जरलैंड से लौटा था। थेरेसा टैम ने कहा, वर्तमान में गंभीर बीमारी कोरोना के मामले आना बंद हो गए थे। लेकिन अब फिर से आने लगे हैं और फिर से बढ़ना शुरू हो सकते हैं।

English summary
Canada reports 15 cases of Omicron variant all you need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X