क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Canada Election 2019: पूर्ण बहुमत लेकर सत्‍ता में आए पीएम जस्टिन ट्रूडो इस बार होंगे सरकार से बाहर!

Google Oneindia News

ओटावा। कनाडा में आज अगली सरकार के लिए वोट डाले जाएंगे और जनता चार साल के बाद अपने नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। साल 2015 में यहां पर चुनाव हुए थे और पूर्व पीएम पियरे ट्रूडो के बेटे जस्टिन ट्रूडो जो यहां की लिबरल पार्टी के मुखिया हैं, वह देश के पीएम चुने गए थे। लेकिन इस बार उनकी पार्टी की वापसी सत्‍ता में मुश्किल लग रही है। लोग मान रहे हैं कि जस्टिन को पिता पियरे की लोकप्रियता का फायदा मिला था और इस वजह से ही वह चुनाव जीतने में सफल हो पाए थे। इस बार ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है और उनकी कुर्सी संकट में है।

justin-trudeau.jpg

देश की जनता ट्रूडो से नाराज

इस वर्ष चुनाव में प्रधानमंत्री ट्रूडो को जनता बाहर का रास्‍ता दिखा सकती है। विश्‍लेषक मानते हैं कि कई घोटालों के अलावा उनकी सरकार देश की जनता की उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। इसकी वजह से लोग उनसे खासे नाराज हैं। चुनावों से पहले हुए सर्वे में जो संकेत मिले हैं उनके मुताबिक ट्रूडो की लिबरल पार्टी प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव पार्टी से हार सकती है, या शायद जीत भी जाए तो भी संसद में बहुमत पाने में नाकाम रह सकती है। ऐसे में उन्हें सत्ता में बने रहने के लिए विपक्षी पार्टी पर निर्भर रहना पड़ेगा। पिछले 84 वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि पूर्ण बहुमत के साथ पहली बार कनाडा का प्रधानमंत्री बना कोई व्यक्ति अगले चुनाव में हार गया हो।

कंजर्वेटिव पार्टी को मिली बढ़त

ट्रुडो ने कनाडा में करीब 10 साल तक चले कंजर्वेटिव पार्टी के शासन के बाद 2015 में उदारवादी सरकार बनाई थी और वह दुनिया के चुनिंदा उदारवादी नेताओं में एक हैं। ट्रूडो को इस साल हुए एक घोटाले से भी जूझना पड़ रहा है, जिसमें उनकी पूर्व अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि उन्होंने क्यूबेक कंपनी के मुकदमे को रोकने के लिए उन पर दबाव डाला। इस बारे में ट्रूडो ने अपनी सफाई में कहा कि वह नौकरियां बचाना चाहते थे, फिर भी इस घटना से उन्हें नुकसान हुआ और एंड्रयू शीयर के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही है।

Comments
English summary
Canada elections 2019: Prime Minister Justin Trudeau struggles to keep his Liberal Party in office.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X