क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CIA की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट की गुत्थी सुलझा सकते हैं आप?

अपनी पहली तस्वीर में सीआईए ने एक डेस्क की तस्वीर डाली है. इस पर कई तरह की चीज़ें रखी हुई हैं. लेकिन इनमें से ज़्यादातर चीज़ें किसी न किसी चीज़ की ओर इशारा करती हैं

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सीआईए इंस्टाग्राम तस्वीर
CIA
सीआईए इंस्टाग्राम तस्वीर

अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने इंस्टाग्राम पर कवर तस्वीर पोस्ट की है जिसे एक पहेली की तरह देखा जा रहा है.

अपनी गोपनीयता और जासूसी क्षमताओं के लिए मशहूर सीआईए का सोशल मीडिया पर आना भी एक क़िस्म का विरोधाभास ही है.

एजेंसी के अकाउंट का बायो (परिचय) बताता है, "हम देश की पहली सुरक्षा पंक्ति हैं."

अपनी पहली तस्वीर में सीआईए ने एक डेस्क की तस्वीर डाली है. इस पर कई तरह की चीज़ें रखी हुई हैं. लेकिन इनमें से ज़्यादातर चीज़ें किसी न किसी चीज़ की ओर इशारा करती हैं.

वर्जिनिया के लैंगले में सीआईए का मुख्यालय है. ये तस्वीर वहीं ली गई है. इसका कैप्शन दिया गया, "मैं अपनी छोटी आंखों से जासूसी करता हूं."

अब चुनौती उस तस्वीर में दिख रही चीजों का संदर्भ पहचानने की है. इसके लिए सीआईए के प्रवक्ता ने कुछ संकेत भी दिए हैं.

सीबीएस न्यूज़ से उन्होंने कहा कि इनमें से कई चीजें मौजूदा कर्मचारियों की हैं.

क्या आप इस पहली को सुलझा सकते हैं?

सीआईए इंस्टाग्राम तस्वीर
Getty Images
सीआईए इंस्टाग्राम तस्वीर

एजेंसी की रणनीति

सीआईए ने एक रणनीति के तहत ये इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया है. इसका एक मक़सद युवा अधिकारियों, एजेंटों और विश्लेषकों की नियुक्ति करना भी है.

इंस्टाग्राम के ज़्यादातर यूजर्स 30 साल से कम उम्र के हैं.

सीआईए के प्रवक्ता ने कहा, "इंस्टाग्राम से जुड़ना सीआईए की कहानियों को साझा करने का एक और तरीका है और हम प्रतिभाशाली अमरीकियों को यहां सेवा देने के लिए भर्ती कर रहे हैं."

"अकाउंट के ज़रिये हम एजेंसी के जीवन की झलकियां दिखाएंगे, लेकिन हम गोपनीय जगहों से सेल्फ़ी अपलोड करने का वादा नहीं कर सकते."

सीआईए निदेशक जीना हस्पेल ने पिछले सप्ताह अलबामा के ऑर्बन विश्विविद्यालय में आयोजित एक सत्र में इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने की घोषणा की थी.

तो चलिए इस तस्वीर को डिकोड करते हैं:

सीआईए इंस्टाग्राम तस्वीर
CIA
सीआईए इंस्टाग्राम तस्वीर
  1. डेस्क पर रखा छोटा पौधा सीआईए की विदेशी खुफिया विंग 'प्लांट्स' का प्रतीक है.
  2. घड़ी की सुइयां बता रही हैं कि 8:46 बज चुके हैं. ठीक इसी समय पर 9 सितंबर, 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर चरमपंथी हमला हुआ था.
  3. चीन का नक्शा है, जो एशिया में अमरीका का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी है.
  4. सोने का उल्लू. यह बुद्धि की यूनानी देवी एथीना का प्रतीक है. सीआईए के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एंडी मैकरिडिस ने इसे भेंट किया था.
  5. यह एक ताबीज़ की तरह दिख रहा है, जो बुरी नज़र का प्रतीक है. शायद यह सीआईए एजेंटों के समक्ष खतरों का प्रतीक है.
  6. यह एक पेंटिंग है, जिसमें टोनी मेंडेज़ दिख रहे हैं. मेंडेज एक सीआईए अधिकारी थे, जिन्होंने 1980 में ख़ुद को फ़िल्म निर्माता बताकर ईरान में छह अमरीकी बंधकों को छुड़ा लिया था.
  7. कलाई बंद की जोड़ी. बताया जाता है कि इसका इस्तेमाल सीआईए एजेंट एक-दूसरे की पहचान के लिए करते हैं.
  8. ग्रे कलर का बालों का विग. शायद किसी अंडरकवर एजेंट ने कभी इसे पहना हो.
  9. जीना हास्पेल का आईडी कार्ड. हास्पेल सीआईए की निदेशक हैं.
  10. एक सीक्रेट बैग, जिसका उपयोग सबूतों को नष्ट करने के लिए किया जाता होगा.
सीआईए इंस्टाग्राम तस्वीर
Reuters
सीआईए इंस्टाग्राम तस्वीर

हास्पेल का कहना है कि यह अकाउंट एक उदाहरण है कि डिजिटल युग में कैसे खुफिया सेवा बदल रही है.

हालांकि सीआईए ने पहली दफ़ा सोशल मीडिया पर दस्तक नहीं दी है. इससे पहले एजेंसी साल 2014 में ट्विटर और फ़ेसबुक पर आ चुकी है.

एजेंसी ने पहला ट्वीट किया थाः "हम न तो इस बात की पुष्टि करते हैं और न ही इससे इनकार कर सकते हैं कि यह हमारा पहला ट्वीट है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Can you solve the mystery of CIAs first Instagram post
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X