वेश्याओं पर क्यों लाखों लुटा देते हैं कस्टमर्स, इस सेक्स वर्कर ने खोला राज
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की रहने वाली लाना जेड पेशे से एक हाई प्रोफाइल सेक्स वर्कर हैं। वो अपने क्लाइंट्स से एक रात की सर्विस के लिए 2.5 लाख रुपए लेती हैं। लाना जेड ने मेल ऑनलाइन को दिए इंटरव्यू में अपने धंधे और जिस्म के खरीददारों के बारे में बताया है। लाना ने बताया कि उसे कई बार ऐसे कस्टमर मिलते हैं जो इतने सारे पैसे देकर सिर्फ उनसे चिपककर सोना चाहते हैं। इतना ही नहीं लाना ने अपने इंटरव्यू में पुरुषों के बारे में कई ऐसी बातें भी बतायी हैं जो शायद एक सेक्सवर्कर की सोच से कहीं अलग है।

कई कस्टमर सिर्फ बात करने के लिए करते हैं बुक
लाना ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि कई मर्दों को सेक्स की उतनी चाहत नहीं होती जितनी बात करने और मन के दुख, डर शेयर करने की होती है। लाना के मुताबिक सेक्स अधिकतर मर्दों की प्राथमिकता नहीं है.'ज्यादातर मर्द एक कनेक्शन ढूंढ़ते हैं। लाना ने बताया कि उनके पास कई ऐसे कस्टमर आ चुके हैं जो पूरी रात के लिए ढाई लाख रुपए देते हैं और सिर्फ चिपककर सोते हैं।

वेश्याओं के पास भी लोग दोस्ती के लिए आते हैं
लाना बताती हैं कि लोगों में ये सबसे बड़ी गलतफहमी ये है कि एक वेश्या का पूरा समय सेक्स में जाता है। या उसे केवल सेक्स के लिए बुक किया जाता है। लाना ने बताया कि लोग उसके पास दोस्त तलाशते हुए भी आते हैं। उनके मुताबिक कई क्लाइंट्स उन्हें सेक्सशुअल प्लेजर के लिए नहीं बल्कि सिर्फ बात करने के लिए बुक करते हैं।

कोई इसलिए भी करता है बुक कि पूरी रात...
इसके अलावा कुछ मर्द केवल इसलिए हायर करते हैं कि वह एक सुंदर लड़की के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। लाना के मुताबिक मुझे ज्यादातर 20 से 30 साल तक के लड़के बुलाते हैं। इनमें से ज्यादातर काफी लंबे रिलेशनशिप में होते हैं। वो बात करना चाहते हैं, वो चाहते हैं कोई पूरी रात उनकी तारीफ करे।
राजकुमारी डायना का सेक्स टेप, 3 हफ्ते में एक बार साथ सोते थे पति, हनीमून पर पढ़ते थे नॉवेल