क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में अब ग्रीन कार्ड नहीं, बिल्‍ड अमेरिका वीजा सिस्‍टम, ट्रंप ने लॉन्‍च की नई नीति

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका के लिए नई अप्रवासन नीति का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि इस नई नी‍ति के साथ अमेरिका में ग्रीन कार्ड की जगह 'बिल्‍ड अमेरिका वीजा' लाया जाएगा। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने मेरिट और प्‍वाइंट्स के आधार पर नई आव्रजन प्रणाली का ऐलान किया है। इस नीति के तहत उच्‍च कौशल वाले वर्कर्स के लिए कोटा 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 57 प्रतिशत कर दिया गया है। हर वर्ष अमेरिका की ओर से करीब 1.1 मिलियन ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं। ग्रीन कार्ड के तहत विदेशी नागरिकों को आजीवन अमेरिका में रहने और काम करने के मंजूरी मिल जाती है।

donald-trump.jpg

लेकिन बिल को मंजूरी मिलना मुश्किल

इसके साथ ही उनके सामने यहां की नागरिकता हासिल करने का रास्‍ता भी खुल जाता है। वर्तमान समय में ज्‍यादातर कार्ड फैमिली लिंक्‍स और कई अलग-अलग वीजा के आधार पर दिए जाते हैं। इसके अलावा उन प्रोफेशनल्‍स को भी यह कार्ड दिए जाते हैं जो उच्‍च क्षमता वाले हैं। ट्रंप ने गुरुवार को नई नी‍ति का ऐलान किया है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह इसमें बदलाव चाहते थे और इसके साथ ही उन्‍होंने नई नीति को सबके सामने रखा। ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस के रोज गार्डन से इस नई पॉलिसी का ऐलान किया।

ट्रंप ने कहा, 'हमारा प्रस्‍ताव उन सभी लोगों के प्रति हमारे कर्तव्‍यों को पूरा करता है जो आज अमेरिका में रह रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अमेरिका हमेशा से उन अप्रवासियों का स्‍वागत करने वाला देश रहेगा जो कल हमारे साथ आने वाले हैं। हम चाहते हैं कि अप्रवासी यहां आते रहें।' ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया है कि उनका इरादा ग्रीन कार्ड की संख्‍या को सीमित करने का नहीं है। हालांकि, इस बड़ी आव्रजन नीति को कांग्रेस की मंजूरी मिलना कठिन लग रहा है क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के सांसद इस मामले पर बंटे हुए हैं।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
US President Donald Trump has unveiled a new immigration policy. With this new policy Build America Visa has replaced Green Card visa system.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X