क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गिरफ्तार हुआ ब्रसेल्‍स का संदिग्‍ध नजीम लक्रोई

Google Oneindia News

ब्रसेल्‍स। मंगलवार को ब्रसेल्‍स में हुए आतंकी हमलों में अब सुरक्षा एजेंसियों को कामयाबी मिलने लगी है। बेल्जियम पुलिस ने इन आतंकी हमलों में शामिल एक संदिग्‍ध नजीम लक्रोई को गिरफ्तार कर लिया है।

Brussels airport attackers

बुधवार को एजेंसियों की ओर से जानकारी दी गई कि ब्रसेल्‍स आतंकी हमलों में दो सगे भाई शामिल थे। यह दोनों भाई पेरिस हमलों के मुख्‍य संदिग्‍ध सालेह अब्‍देसलेम के काफी करीब थे।

बेल्जियम सुरक्षा एजेंसियों की ओर से नाजिम की फोटो जारी की गई थी। इसमें वह एक कैप लगाए हुए नजर आ रहा था।

आपको बता दें कि ब्रसेल्‍स के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक हमलावर अफरा-तफरी का फायदा उठाकर भाग गया था। साथ ही एयरपोर्ट से एक सुसाइड बेल्‍ट भी मिली थी।

गलत नाम से लिया था घर

बेल्जियम के आरटीबीएफ टेलीविजन ने आज पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। आरटीबीएफ ने दोनों का नाम खालिद और इब्राहिम अल बक्रोई बताया है।

कहा जा रहा है कि खालिद ने पिछले सप्‍ताह फर्जी नाम से ब्रसेल्स में किराये पर एक घर लिया था। यहां पर जब पुलिस ने छापे मारे तो उसे अब्देलसलाम की उंगुलियों के निशान मिले थे।

ब्रसेल्स आतंकी हमले की पहचान बनी मुंबई की निधि

ब्रसेल्‍स से ही रवाना हुए थे पेरिस के गुनाहगार

पुलिस ने यूरोप के मोस्‍ट वांटेड अब्देलसलाम को शुक्रवार को बड़ी मशक्‍कत के बाद गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी को आतंकवाद के खिलाफ बेल्जियम के अभियान की 'जीत' करार दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक खालिद का संबंध सदर्न बेल्जियम सिटी चार्लेरोइ में लिए किराये के एक घर से भी है। यहां से ब्रसेल्स स्थित आईएसआईएस के आतंकी 13 नवंबर को पेरिस में हुए हमले को अंजाम देने के लिए रवाना हुए थे।

क्या है ब्रसेल्स की अहमियत

एक और संदिग्‍ध की तलाश

आपको बता दें कि पेरिस में हुए आतंकी हमलों में 130 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के एक सूत्र की ओर से मंगलवार को जानकारी दी गई कि एयरपोर्ट पर ब्‍लास्‍ट से ठीक पहले सीसीटीवी में तीन व्‍यक्ति नजर आ रहे थे।

इन तीनों में से बीच वाला व्यक्ति इब्राहीम इल बक्रोई हो सकता है। बुधवार को ही आई एक और रिपोर्ट में कहा गया कि एक भाई मालबीक स्थित ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन पर हुए अलग हमले में शामिल हो सकता है।

English summary
After invsetigation it has been proved that two brother named Khalid and Brahim El Bakraoui. In the meanwhile one suspect of Brussels terror attack has been arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X