क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रुनेई: जहां गे सेक्‍स और एडल्‍ट्री के दोषी की पत्‍थर मार कर ली जाएगी जान

Google Oneindia News

कुआलालंपुर। सुन्‍नी मुसलमान आबादी वाले देश ब्रुनेई में सैमलैंगिकता और व्‍याभिचार यानी एडल्‍ट्री पर अगले हफ्ते से जिस सजा का नियम लागू हो रहा है, उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। अगले हफ्ते से ब्रुनेई में समलैंगिकता और एडल्‍ट्री के दोषी लोगों की पत्‍थर मार-मारकर जान ले ली जाएगी। ब्रु्नेई में हालांकि समलैंगिकता बैन है लेकिन यह नियम अभी सिर्फ मुसलमानों के लिए ही है। अब हर समुदाय के लोगों के लिए यह नियम लागू हो जाएगा।

चोरी करने पर काटे जाएंगे हाथ-पैर

चोरी करने पर काटे जाएंगे हाथ-पैर

ब्रुनेई में इस समय शरिया कानून लागू है। समलैंगिकता पर जो कानून लागू होने जा रहा है, उसे चार वर्षों तक आलोचनाओं की वजह से रोक कर रखा गया था। बुधवार को इस बात का ऐलान किया गया है। इसके बाद से कई संगठनों की ओर से इस फैसले को डरावना करार दिया गया है। ब्रुनेई, मलेशिया और साउथ चाइना के बीच में हैं और इस देश में इस्‍लाम के नियमों को सख्‍ती से लागू किया गया है। सिर्फ समलैंगिकता ही नहीं बल्कि अगले हफ्ते से ब्रुनेई में चोरी करने पर पकड़े जाने पर हाथ और पैर काट दिए जाने का नियम भी लागू हो जाएगा।

दायां हाथ और बायां पैर काटे जाने की नियम

दायां हाथ और बायां पैर काटे जाने की नियम

अगर पहली बार चोरी करते हुए पकड़े गए तो दायां हाथ काटा जाएगा। अगर दूसरी बार चोरी करते हुए पकड़े गए तो फिर बायां पैर काट दिया जाएगा। एमेनेस्‍टी इंटरनेशनल की ओर से ब्रुनेई की सरकार से अपील की गई है कि इन नए कानूनों को लागू होने से तुरंत रोका जाए। ब्रुनेई के रिसर्चर रेचेल छोहा ने कहा है कि यह नियम बहुत ही अमानवीय हैं और अपने आप में डराने वाले हैं। उनका कहना है कि कुछ 'संभावित' अपराधों को अपराध की श्रेणी में लाया ही नहीं जा सकता है जिसमें आपसी सहमति से बने समलैंगिक सेक्‍स संबंध भी शामिल हैं।

कब से आएंगे नए नियम

कब से आएंगे नए नियम

ब्रुनेई के अटॉर्नी जनरल चैंबर्स ने पिछले वर्ष 29 दिसंबर को कहा था कि तीन अप्रैल से नए नियम प्रभावी हो जाएंगे। ब्रुनेई ने साल 2013 में पहली बार इन नियमों का ऐलान किया था लेकिन इन्‍हें संगठनों के विरोध के चलते रोक दिया गया था। ब्रुनेई के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्‍ता की ओर से कहा गया है कि तीन अप्रैल को सुल्‍तान हसनाल बोलकिया की ओर से इस बारे में ऐलान किया जाएगा। इसके बाद ही पता लग सकेगा कि ये नियम कब से और कैसे लागू होंगे। उन्‍होंने कहा कि अभी नए नियमों में सिर्फ चोरी करने पर हाथ काटने की ही आजादी दी गई है।

सुल्‍तान के साथ कई विवाद

सुल्‍तान के साथ कई विवाद

हालांकि ब्रुनेई के सुल्‍तान भी अपने देश में काफी विवादित हैं। पारिवारिक विवाद की वजह से उनकी सत्‍ता पर संकट के बादल छा गए थे। उनके भाई जाफरी से जुड़ी एक चिट्ठी सामने आई थी। इस चिट्ठी में कहा गया था कि सन् 1990 के समय जब जाफरी देश के वित्‍त मंत्री थे तो उस समय उन्‍होंने 15 बिलियन डॉलर का गबन किया था। इसके बाद कोर्ट में केस चले और जाफरी की एक अलग ही लाइफस्‍टाइल के बारे में लोगों का पता लगा था। यह पता चला था कि जाफरी का अपना एक हरम है जिसमें विदेशी महिलाओं को रखा जाता है। इसके अलावा एक लग्‍जरी याट के बारे में भी पता चला था।

Comments
English summary
Brunei to impose death by stoning for homosexuality and adultery.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X