क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नाम बदलकर किया गया था ताइवान में नेताजी का अंतिम संस्‍कार!

Google Oneindia News

लंदन। कल यानी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्‍मदिन है और इस मौके पर केंद्र सरकार नेताजी की मौत से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करना शुरू करेगी।

netaji-subhas-chandra-bose-death-britain

लेकिन इससे पहले एक ब्रिटिश वेबसाइट ने इसकी शुरुआत कर दी है। बोसफाइल्‍स.इंफो इस नाम से एक वेबसाइट का दावा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम बदलकर उनका अंतिम संस्‍कार किया गया था।

वेबसाइट का दावा है कि ताइवान एक ऑफिसर ने वर्ष 1945 में नेताजी का अंतिम संस्‍कार किया था। इस अधिकारी ने उनका नाम बदलकर इचिरो ओकुरा कर दिया था और इसी नाम के साथ उनका अंतिम संस्‍कार किया गया।

पढ़ें-नेताजी से जुड़े 40 तथ्य

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के पास मौजूद फाइल नंबर एफसी 1852.6 में इस बात का दावा है। यह फाइल वर्ष 1956 की है। गौरतलब है कि ऐसा कहा जाता है कि 1945 में एक प्‍लेन क्रैश में नेताजी की मौत हो गई थी।

वेबसाइट का कहना है कि वह जल्‍द ही इस फाइल को जारी कर देगी। ऐसा माना जाता है कि नेताजी के अंतिम संस्‍कार से जुड़े अहम सुबूत देने वाले ताइवान के अधिकारी का नाम तान ती-ती था। हालांकि इस अधिकारी ने इस बात से साफ
इंकार कर दिया था।

तान ती-ती का कहना है कि नेताजी की प्‍लेन क्रैश में मौत की बात एकदम सच है। वेबसाइट पर जो फाइल अपलोड की गई है उसे ब्रिटिश विदेश मंत्रालय के पास मौजूद ताइवान पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर अपलोड किया गया है।

यह रिपोर्ट ब्रिटेन के हाई-कमिश्‍नर ने जुलाई 1956 में भारत सरकार को भेजी थी। ब्रिटेन ने भी ताइवान को नेताजी की मौत की जांच करने को कहा था।

वेबसाइट के मुताबिक ताइवान में ब्रिटिश कांसुलेट के राजदूत अल्बर्ट फ्रैंकलिन ने 15 मई 1956 को ताइवान सरकार को चिट्ठी लिखी थी।

इस चिट्ठी में मौत कीजांच कराने का आदेश दिया गया था। रिपोर्ट में तान ती-ती का हवाला देकर लिखा है कि 22 अगस्‍त को नेताजी का अंतिम संस्‍कार किया गया था। इस वेबसाइट ने कहा है कि एक भारतीय अधिकारी भी नेताजी के अंतिम संस्‍कार के समय मौजूद था।

Comments
English summary
British website releases documents related with Netaji's death. According to this website an Indian attended the funeral of Netaji and his name was changed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X