क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'8000 तस्वीरों के जरिए मैंने खोजा एलियंस का ठिकाना, NASA सबसे छिपा रहा', वैज्ञानिक का नया दावा

ब्रिटिश वैज्ञानिक साइमन लुईस के मुताबिक चंद्रमा पर एलियंस रहते हैं और ये बात नासा सबसे छिपा रहा। उनके पास इससे जुड़े कई अहम सबूत हैं।

Google Oneindia News
Aliens

मंगल और चंद्रमा पर वैज्ञानिक जीवन की तलाश कर रहे, लेकिन अभी तक उनके हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगा। कुछ सालों में नासा का यान मंगल ग्रह से सैंपल लेकर लौटेगा, जिससे बाद वहां पर जीवन से जुड़े रहस्यों से पर्दा हटेगा। इस बीच एक ब्रिटिश वैज्ञानिक ने अजीब दावा किया है। वो साफतौर पर कह रहे कि एलियंस का वजूद है और वो हमारे पास के ग्रह पर ही रहते हैं। (तस्वीरें-सांकेतिक)

तस्वीरें में दिखी अजीब संरचना

तस्वीरें में दिखी अजीब संरचना

ब्रिटिश वैज्ञानिक साइमन लुईस के मुताबिक उन्हें भयानक तस्वीरें दी गई हैं, जिसमें एक अजीब संरचना दिखती है, जो यूएफओ हो सकते हैं। उनका ये भी दावा है कि ये तस्वीरें अपोलो मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों ने ली थीं। इससे जुड़ी सारी जानकारियों को नासा ने कभी बाहर नहीं आने दिया।

अपोलो मिशन के दौरान दिखे UFO?

अपोलो मिशन के दौरान दिखे UFO?

लेखन ने आगे कहा कि 1972 में अपोलो 16 मिशन के दौरान ली गई एक तस्वीर में एक मील लंबी सिगार के आकार की वस्तु दिखाई देती है। इससे पहले अपोलो 15 मिशन ने एक उड़न तस्तरी को कैद किया था। वहीं अपोलो 11 लूनर लैंडर मिशन के दौरान ली गई एक तस्वीर में यूएफओ दिखा। ये तब की है, जब 1969 में नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर पहला कदम रखा था।

8000 फोटोज के आधार पर दावा

8000 फोटोज के आधार पर दावा

साइमन ने कहा कि नासा यूएफओ और एलियंस के जीवन के बारे में सच्चाई छिपा रहा है। मैं 30 साल से इसी दिशा में काम कर रहा, मुझे बहुत सारी जानकारी मिली है। मेरे पास लगभग 8,000 फोटोज हैं, वो तब तक आपको सामान्य दिखेंगे, जब तक आप उसे बारीकी से देखना शुरू नहीं करते। फिर आपको पता चलेगा उसमें कुछ रहस्य छिपा हुआ है। इन तस्वीरों को पहले कभी सार्वजनिक नहीं किया गया।

नासा के पूर्व कर्मचारी ने दी थी जानकारी

नासा के पूर्व कर्मचारी ने दी थी जानकारी

उन्होंने बताया कि 1994 में नासा के एक पूर्व कर्मचारी से उनकी मुलाकात हुई थी। उसने उन्हें बताया कि चांद पर अमेरिका और रूस का सीक्रेट बेस है। इसके बाद से उनकी दिलचस्पी चंद्रमा को लेकर जागी। अपने दावों को साबित करने के लिए उन्होंने साइमन को अपोलो मिशन से आधिकारिक दस्तावेज सौंपे और कहा कि अमेरिका के पास एक अत्याधुनिक अंतरिक्ष याना है, जो अंतरिक्ष यात्रियों को गुप्त रूप से चंद्रमा पर ले गया।

VIDEO: एयरफोर्स के 9 विमानों के बगल उड़ता दिखा 'एलियंस का यान', टीवी पर हो रहा था लाइव टेलीकास्टVIDEO: एयरफोर्स के 9 विमानों के बगल उड़ता दिखा 'एलियंस का यान', टीवी पर हो रहा था लाइव टेलीकास्ट

मंगल पर भी एलियंस?

मंगल पर भी एलियंस?

साइमन का दावा है कि नासा का पूर्व कर्मचारी उन्हें एक अध्ययन कक्ष में ले गया, जहां हजारों किताबें थीं। उसने उन्हें दस्तावेज दिए, जिसे देख वो हैरान रह गए। उसने उन्हें मंगल ग्रह के बारे में भी बताया, लेकिन कभी एलियंस का जिक्र नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि लोग सोच रहे होंगे कि मैं बकवास कर रहा, लेकिन मुझे किसी की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Comments
English summary
British scientist claims – Base of aliens discovered help of 8000 photographs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X