क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Brexit: वोट डालने के लिए सांसद ने डॉक्‍टरों से की दो दिन बाद डिलीवरी कराने की अपील

Google Oneindia News

लंदन। मंगलवार को ब्रिटेन की एक सांसद ने ब्रेग्जिट पर वोट डालने के लिए अपने बच्‍चे की डिलीवरी लेट कराई। मंगलवार को ब्रेग्जिट पर होने वाली वोटिंग काफी अहम थी और इस बात का फैसला होना था कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन में रहेगा या नहीं। इस सांसद का नाम ट्यूलिप सिद्दीकी है और इनकी उम्र 36 वर्ष है। ट्यूलिप के लिए यह दिन काफी अहम था क्‍योंकि उन्‍हें सी सेक्‍शन से गुजरना था। उनके अनुरोध पर डॉक्‍टरों ने इस सर्जरी को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है। ट्यूलिप चाहती थीं कि सर्जरी को थोड़ा डिले कर दिया जाए ताकि वह वोट डाल सकें। ब्रेग्जिट की डील लंदन और ब्रसेल्‍स के बीच एक समझौते पर अटक गई है।

लेबर पार्टी की सांसद हैं ट्यूलिप

लेबर पार्टी की सांसद हैं ट्यूलिप

ट्यूलिप, लेबर पार्टी की सांसद हैं और वह वोटिंग लॉबी तक व्‍हीलचेयर पर आई थीं। उन्‍होंने लंदन इवनिंग स्‍टैंडर्ड न्‍यूजपेपर से बात की। उन्‍होंने कहा, 'मेरा बेटा डॉक्‍टरों की ओर से बताई गई तारीख के अगले दिन दुनिया में दाखिल हो सकता है लेकिन ब्रिटेन और यूरोप के बीच एक मजबूत रिश्‍ते के आगे बढ़ने के लिए आज एक बेहतर मौका है और इसके लिए कोई भी फैसला अच्‍छा है।' प्रधानमंत्री टेरेसा मे की कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनकी पार्टी की तरफ से सिद्दीकी को ऑफर दिया गया था उनकी नामौजूदगी में विपक्षी पार्टी का एक सांसद वोट नहीं करेगा।

मे के ऑफर को मानने से किया इनकार

मे के ऑफर को मानने से किया इनकार

इस प्रक्रिया को पेयर कहा जाता है और मे ने यह आश्‍वासन ट्यूलिप को यह सुनिश्चित करनके लिए दिया था कि उनकी गैर-मौजूदगी का नतीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन ट्यूलिप ने इसे मानने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि पिछले वर्ष टेरेसा मे की पार्टी ने ऐसा ही किया था और तब से उन्‍हें इस अनौपचारिक सिस्‍टम पर कोई भरोसा नहीं है।

शेख हसीना की भतीजी हैं ट्यूलिप

शेख हसीना की भतीजी हैं ट्यूलिप

लेबर पार्टी के साथियों ने लोअर हाउस ऑफ कॉमन्‍स के स्‍पीकर के जॉन बेरको से पूछा था कि क्‍या सिद्दीकी प्रॉक्‍सी वोट डाल सकती हैं? इस पर उन्‍होंने जवाब दिया था कि यह अभी पावर में नहीं है क्‍योंकि इस तरह का वोटिंग सिस्‍टम अभी लागू नहीं हुआ है। ट्यूलिप सिद्दीकी का बेटा बांग्‍लादेश के संस्‍थापक और पहले राष्‍ट्रपति शेख मुजिबुर रहमान का परपोता होगा। सिद्दीकी रहमान की पोती हैं। ट्यूलिप की बुआ शेख हसीना ने हाल ही में चौथी बांग्‍लादेश की पीएम के तौर पर शपथ लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है।

Comments
English summary
British lawmaker Tulip Siddiq has postpones giving birth in order to vote on Brexit on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X