क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आव्रजन मामले में फंसी ब्रिटिश गृहमंत्री रुड को देना पड़ा इस्तीफा

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटिश गृहमंत्री एंबर रुड ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों के साथ गलत ढंग से बर्ताव करने के आरोप में विपक्ष की आलोचना झेल रही ब्रिटिश गृहमंत्री ने इस्तीफा दे दिया। कैरेबियाई प्रवासी स्कैंडल में शामिल रुड पर लगातार पार्लियामेंट में इस्तीफा का दबाव बढ़ रहा था। कैरेबियाई लोग 1940 से ब्रिटेन में आ गए थे और उसके बाद वे यहीं बस गए थे। ब्रिटेन में लेबर पार्टी लगातार रुड पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बना रही थी। रुड ने रविवार रात थेरेसा मे को फोन पर बात कर अपने इस्तीफे की पेशकश की, जिसके बाद ब्रिटिश पीएम ने रुड का इस्तीफा मंजूर कर लिया।

आव्रजन मामले में ब्रिटिश गृहमंत्री रुड को देना पड़ा इस्तीफा

ब्रिटिश न्यूजपेपर द गार्जियन की रिपोर्ट के बाद मामला और ज्यादा बढ़ गया, जिसमें दावा किया गया था कि दशकों पहले जो कैरिबियाई लोग ब्रिटेन में आकर बसे हैं, उनकी मेडिकल सुविधाएं रोक दी गई है और उनके रहने के पेपरवर्क पूरे नहीं होने की वजह से उन्हें देश छोड़ने के लिए धमकाया जा रहा है। ब्रिटेन में इन्हें विंड्रश जनेरेशन कहा जाता है, क्योंकि 1948 में विंड्रश शिप से सैकड़ों कैरेबियाई लोगों को ब्रिटेन पहुंचाया गया था।

विंड्रश जनेरेशन और कैरेबियाई लोग ब्रिटिश कॉलोनी छोड़ कर ब्रिटेन में आकर बस गए थे, जिनके बाद उन्हें यूके में रहने का अधिकार मिल गया था। लेकिन 2012 में ब्रिटेन में नए इमिग्रेंट लॉ के बाद उन्हें फंसाया गया, जिसका उद्देश्य सिर्फ अवैध आप्रवासियों के लिए ब्रिटेन को "शत्रुतापूर्ण वातावरण" बनाना था। कानूनी रूप से वैध प्रवासी को भी आवास, नौकरियों और मेडिकल से वंचित किया गया, जिससे कि मकान मालिक, नौकरी देने वाले या फिर डॉक्टर इन लोगों की आप्रवासन स्थिति की जांच करते रहे। सरकार के कुछ लोगों ने तो इन्हें अवैध घोषित कर, देश छोड़ने के लिए भी कह दिया।

लेबर पार्टी के मेंबर और लंदन मेयर सादिक खान ने कहा कि जो विंड्रश जनेरेशन के साथ जो कुछ भी हुआ, यह कोई अवैध नहीं है और ना ही यह कोई प्रशासनिक खामी है। खान ने कहा कि यह वर्तमान सरकार द्वारा बनाई गई शत्रुतापूर्ण माहौल का परिणाम है। जब यह कानून लागू हो रहा था, उस वक्त मे थेरेसा मे गृह मंत्री थीं।

Comments
English summary
British Home Secretary Amber Rudd Quits Over Growing 'Windrush' Immigration Scandal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X