क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपराधियों का देश निकाला सरकार को पड़ा महंगा, एक शख्स के लिए खर्च किए अरबों रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 सितंबर: ब्रिटेन की सरकार को कुछ लोगों को अपने देश भेजना काफी महंगा सौदा साबित हुआ है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में एक व्यक्ति को डिपोर्ट यानी निर्वासित करने पर सरकार ने 17 मिलियन पाउंड भारतीय करेंसी में लगभग 1,72,14,29,197 रुपए का खर्चा करना पड़ा है, जिसके बाद टोरी के सांसद डेविड जोन्स ने इन यात्राओं को बेकार करार दिया है।

एक शख्स को भेजने में लगे एक अरब रुपए

एक शख्स को भेजने में लगे एक अरब रुपए

दरअसल, ब्रिटेन में ऑपरेशन एस्पार्टो के जरिए बीते साल 2020 में सिर्फ एक शख्स को डिपोर्ट करने के लिए अच्छी खासी मोटी रकम खर्च करनी पड़ी थी। द सन की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पिछले साल अक्टूबर महीने में टैक्सपेयर के पैसों से 218 सीटों वाले जेट विमान ने महज एक पैसेंजर के साथ 14 बैक-अप स्टाफ ने उड़ान भरी थी, जिसका खर्चा एक अरब रुपए से ज्यादा सामने आया है।

अपराधियों का किया देश निकाला

अपराधियों का किया देश निकाला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वहां के मंत्रियों ने पिछले 3 महीनों में देश से निकालने के लिए उड़ानों पर हर व्यक्ति पर औसतन 13,354 पाउंड यानी 13,52,233 रुपए का खर्चा किया है, जिसका टोटल खर्चा 17.1 मिलियन पाउंड बताया जा रहा है। बता दें कि देश से निकालने वाले लोगों में वे विदेशी अपराधी, अवैध अप्रवासी और गैरकानून तरीके से शरण लेने वाले लोग थे, जिनको जबरदस्ती उनके देश भेजा गया।

बहुत महंगी पड़ी वतन वापसी

बहुत महंगी पड़ी वतन वापसी

यूके इमिग्रेशन प्रवर्तन के आंकड़े के मुताबिक पिछले साल 2020 में पांच से कम लोगों के साथ छह उड़ानें भरी गई थी। सबसे बड़ी यात्रा 121 स्टॉफ कर्मचारियों के साथ अल्बानिया लौटे 34 लोगों के लिए थी। वहीं 267 यात्रियों वाले एक जेट विमान में सिर्फ 3 लोगों को फ्रांस और इटली ले जाया गया। बता दें कि ऑपरेशन एस्पार्टो के हिस्से के रूप में पिछले अक्टूबर में एकल लागू निर्वासन हुआ था।

यात्राओं को 'बेकार' बताया

यात्राओं को 'बेकार' बताया

इधर, टोरी के सांसद डेविड जोन्स ने इन यात्राओं को 'बेकार' करार दिया है। करदाताओं के गठबंधन के जॉन ओ'कोनेल ने कहा कि करदाता इसे जानकर चौंक जाएंगे। वहीं गृह कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि हम उन प्रवासियों को हटाने की मांग के लिए कोई माफी नहीं मांगते, जिनके पास रहने का कोई अधिकार नहीं है।

दुनिया के सबसे ठरकी कुत्ते की होगी नसबंदी, जान बचाने के लिए मालकिन मांग रही चंदादुनिया के सबसे ठरकी कुत्ते की होगी नसबंदी, जान बचाने के लिए मालकिन मांग रही चंदा

(सभी तस्वीरें सांकेतिक)

Comments
English summary
Britain Operation Esparto Ministers spent £17.1million on flights to remove people last year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X