क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महात्मा गांधी जिस देश के खिलाफ लड़े वही सम्मान में जारी करेगा सिक्का, वजह अलग है

Google Oneindia News

नई दिल्ली- ब्रिटेन महात्मा गांधी के सम्मान में एक सिक्का जारी करने पर विचार कर रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि काले, एशियाई और दूसरे अल्पसंख्यक मूल निवासियों में लोगों की बढ़ती रूची को देखते हुए उनके योगदान को भी सामने लाया जा सके। यूके सरकार की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने इस संबंध में रॉयल मिंट एडवाइजरी कमिटी को लिखे खत में कहा है कि ऐसे समुदाय के खास लोगों को पहचान दिलाने के लिए कदम उठाए जाएं।

Britain is considering minting a coin to commemorate Mahatma Gandhi

ब्रिटिश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'आरएमएसी (रॉयल मिंट एडवाइजरी कमिटी) अभी गांधी पर एक सिक्का निकालने पर विचार कर रही है।' भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी का संघर्ष किसी से छिपा नहीं है। 2 अक्टूबर को उनकी जयंती दुनिया अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाती है, जिस विचार को गांधी ने अपने जीवन का मूल विचार बनाया था। 15 अगस्त,1947 को भारत की आजादी के कुछ ही महीने बाद 30 जनवरी, 1948 को उनकी हत्या कर दी गई थी।

पिछले मई महीने में अमेरिका में जिस तरह से एक काले शख्स जॉर्ज फ्लॉड की पुलिस ने बेरहमी से हत्या की थी, उसके बाद पूरी दुनिया नस्लवादी सोच के खिलाफ सड़कों पर उतर आई। अमेरिका की उस घटना के बाद कुछ ब्रिटिश संस्थानों ने अपने उपनिवेशवाद के इतिहास की फिर से पड़ताल शुरू कर दी है। उस घटना के बाद कई संगठनों ने ऐसे समुदायों की मदद के लिए कई तरह के पहल भी करने शुरू कर दिए हैं। ब्रिटिश वित्त मंत्री ने भी अपने खत में इन सारी बातों की जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि 'ब्लैक, एशियन एंड माइनोरिटी एथनिक कम्युनिटीज' (BAME) के सदस्यों ने बहुत ज्यादा योगदान दिया है और कमिटी को यूके के सिक्कों में उन्हें पहचान देने पर विचार करनी चाहिए। बता दें कि आरएमएसी विशेषज्ञों की एक स्वतंत्र कमिटी है, जो ब्रिटेन के वित्त मंत्री को सिक्कों के थीम और डिजाइन की सिफारिशें करता है।

इसे भी पढ़ें- लद्दाख में चीन बॉर्डर पर जारी रहेगी 35,000 जवानों की तैनाती, चीन को जवाब देने के लिए रेडी है सेनाइसे भी पढ़ें- लद्दाख में चीन बॉर्डर पर जारी रहेगी 35,000 जवानों की तैनाती, चीन को जवाब देने के लिए रेडी है सेना

Comments
English summary
Britain is considering minting a coin to commemorate Mahatma Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X