क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन: आग ने 14 सौ गाड़ियों को किया ख़ाक

लिवरपूल इको एरिना की पार्किंग में लगी आग के बाद खाली कराईं गईं आसपास की इमारतें.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
आग
Getty Images
आग

31 दिसंबर की शाम जब दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी, तभी इंग्लैंड के लिवरपूल इको एरिना में एक बड़ा हादसा हो गया.

लिवरपूल इको एरिना की बहुमंजिला कार पार्किंग में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 1400 वाहन जलकर ख़ाक हो गए. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन कई लोगों को नव वर्ष की पूर्व संध्या अस्थाई शिविरों में बितानी पड़ी.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, रात में आग से निपटने के लिए 21 फायर इंजन को लगाया गया था. आग बुझाने आए दमकलकर्मियों ने कहा कि इससे ज्यादा बुरी आग का सामना उन्होंने कभी नहीं किया.

आग लगने के बाद नज़दीकी इमारतों को खाली करा लिया गया और लोगों को इलाके से दूर रहने के लिए कहा गया था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात तक आग की लपटें उठ रही थीं.

स्थानीय प्रशासन ने लोगों को धुंए से बचने के लिए घरों में रहने और खिड़कियां बंद करने की सलाह दी.

इन 5 तरीकों से पूरा करें नए साल का संकल्प

आग
PA
आग

अंतरराष्ट्रीय हॉर्स शो चल रहा था

लिवरपूल इको एरिना में 28 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय हॉर्स शो चल रहा था. लिवरपूल के मेयर जॉ एंडरसन ने ट्वीट कर बताया कि सभी सुरक्षित हैं और किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचा है.

उन्होंने बताया कि कुछ घोड़े जो बुहमंजिला कार पार्क की पहली मंजिल पर थे, उन्हें एरिना के अंदर ले आया गया था.

आग लगने के बाद हॉर्स शो को रद्द कर दिया गया था.

अपने नाम को हज़ारों साल तक कैसे यादगार बना सकते हैं आप?

पुलिस ने कहा, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक वाहन में अचानक आग लगी, जिससे दूसरे वाहनों में भी आग लग गई. हमें लगता है कि पार्किंग में मौजूद सभी वाहन नष्ट हो गए होंगे."

इको एरिना की ओर से बताया गया कि लिवरपूल सिटी काउंसिल ने एक सहायता केंद्र बनाया था, जो जरूरतमंद लोगों को अस्थाई शिविर दिलाने में मदद कर रहा था.

'दो मिनट में सब जलकर खाक हो गया'

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Britain Fire has caused 14 hundred trains
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X