क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

50 सेकेंड में 460 फुट ऊंचा पुल भरभराकर गिरा, देखें वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्लीः ताइवान के पूर्वोत्तर काउंटी यिलान में सोमावर को करीब तीस साल पुराना पुल भरभराकर गिर गया। इस दौरान पुल के ऊपर एक तेल का टैंकर गुजर रहा था और वह भी नदी में समा गया। वायुसेना के हेलीकॉप्टर, मछली मारने वाली नौकाएं और गोताखोरों सहित 60 से अधिक सैन्यकर्मी पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं।

लापता हुए लोग विदेशी हैं

लापता हुए लोग विदेशी हैं

नेशनल फायर एजेंसी ने बताया कि छह लोग लापता हो गए हैं और ये सभी लोग विदेशी हैं। गृह मंत्री हू कुओ-युंग ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि हादसे के वक्त पांच लोगों के पुल पर होने की आशंका है। इस पुल के ढहने को लेकर ताइवान सेंट्रल इंफॉर्मेशन एजेंसी ने कहा कि यह घटना दोपहर एक बजे हुई। इस पुल के गिरने से दस लोग और दो कोस्टगार्ड के जवान घायल हो गए और छह और लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

मच गई अफरातफरी

मच गई अफरातफरी

पुल के गिरने के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया। एजेंसी के प्रवक्ता सु होंग-वी ने बताया कि तेल टैंकर, ट्रक, मछली पकड़ने वाली तीन नौकाओं पर गिर गया।

पुल पार नहीं कर पाया तेल टैंकर

पुल पार नहीं कर पाया तेल टैंकर

इससे तेल टैंकर में आग लग गई, लेकिन आग वाहन से बाहर नहीं फैली। एजेंसी के मुताबिक जिस वक्त पुल गिरा उस समय पुल के ऊपर से गैस टैंकर जा रहा था वो भी पुल को पार नहीं कर पाया। पुलिस के अंतिम समय में पहुंचने के दौरान गाड़ी नदी में समा गई। बता दें कि इस पुल को साल 1990 में बनाया गया था।

ये पुल एशिया का पहला एकल-आर्च ब्रिज था

ये पुल एशिया का पहला एकल-आर्च ब्रिज था

ये पुल एशिया का पहला एकल-आर्च ब्रिज था। इसका नाम द नानफंगाओ विडायक्ट ब्रिज रखा गया था। इस पुल को स्टील का बनाया गया था। ये स्टील पुल 140 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा था। इस पुल को साल 1990 के दशक के अंत में नानफंगाओ के मछली पकड़ने के बंदरगाह में बनाया गया था।

Comments
English summary
bridge collapsed in nanfangao taiwan six ship crushed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X