क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ़ोटोग्राफ़र से केस हारी दुल्हन, लाखों का जुर्माना

.कनाडा की एक जज ने एक दुल्हन पर इसलिए हज़ारों डॉलर का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फ़ोटोग्राफ़र के ख़िलाफ़ मुहिम चलाई जिससे उसका कारोबार ख़राब हुआ.

अदालत ने एमिली लियाओ को आदेश दिया कि वह फ़ोटोग्राफ़र के ख़िलाफ़ ऑनलाइन कैम्पेन के कारण हुए नुकसान के तौर पर उन्हें 1.15 लाख डॉलर अदा करें.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
दुल्हन
Getty Images
दुल्हन

कनाडा की एक जज ने एक दुल्हन पर इसलिए हज़ारों डॉलर का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फ़ोटोग्राफ़र के ख़िलाफ़ मुहिम चलाई जिससे उसका कारोबार ख़राब हुआ.

अदालत ने एमिली लियाओ को आदेश दिया कि वह फ़ोटोग्राफ़र के ख़िलाफ़ ऑनलाइन कैम्पेन के कारण हुए नुकसान के तौर पर उन्हें 1.15 लाख डॉलर अदा करें.

एमिली ने अपनी शादी की तस्वीरें लेने के लिए 'अमारा वेडिंग' नाम की कंपनी की सुविधाएं ली थीं और शादी से पहले ली गईं अपनी तस्वीरों की गुणवत्ता से वह बेहद निराश थीं. उनका मानना था कि उनके साथ अच्छी तरह बर्ताव नहीं किया गया.

इसके बाद उन्होंने साल भर उस कंपनी के ख़िलाफ़ ऑनलाइन पोस्ट किए.

शादी हुई और दुल्हन ने दूल्हे पर तान दी बंदूक

फोटोग्राफर को बंद करना पड़ा कारोबार

22 फ़रवरी को आए फ़ैसले में जज का कहना था एमिली अपनी निराशा को सही साबित नहीं कर सकीं.

उनका कहना था कि एमिली की फ़ोटोग्राफ़र के ख़िलाफ़ ऑनलाइन मुहिम के बाद उसके कारोबार में आई गिरावट केवल संयोग नहीं था. उस फ़ोटोग्राफ़र को जनवरी 2017 में अपना कारोबार बंद करना पड़ा.

कोर्ट के दस्तावेज़ के अनुसार एमिली ने अंग्रेज़ी और चीनी भाषा में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर ये आरोप लगाए कि अमारा वेडिंग और उसकी मालकिन किटी चान 'ग्राहकों को झूठी चीज़ें दिखाकर भ्रमित करते हैं, गंदी रणनीति इस्तेमाल करते हैं और झूठ बोलते हैं.'

16 साल का दूल्हा, 70 साल की दुल्हन

पूरा भुगतान भी नहीं किया

कंप्यूटर
Getty Images
कंप्यूटर

दस्तावेज़ों के अनुसार, एमिली और उनके पति ने शूट के लिए तयशुदा रक़म का बाकी हिस्सा भी अदा नहीं किया.

हालांकि, अमारा वेडिंग ने अनुबंध के मुताबिक़ शादी के लिए मेकअप, फ़ोटोग्राफ़ी, फूल और समारोह की दूसरी सेवाएं भी दी थीं.

समारोह के बाद चान ने शादीशुदा जोड़े को कहा था कि अगर वह बाकी पैसा नहीं देंगे तो वह भी तस्वीरें नहीं देंगी. कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, उन्होंने पैसा देने से इनक़ार कर दिया.

चान ने दिए गए पैसों को लौटाने और अनुबंध समाप्त करने का भी प्रस्ताव दिया था. कोर्ट के दस्तावेज़ों के अनुसार, जोड़े ने इस प्रस्ताव को नहीं स्वीकारा और अगस्त 2015 में उसके ख़िलाफ़ कोर्ट चले गए, साथ ही अनुबंध तोड़ने का आरोप भी लगाया.

इसके बाद चान ने अपनी बक़ाया रक़म का दावा कर दिया.

अगस्त से एमिली ने चान की कंपनी द्वारा मुहैया कराई गईं शादी की सेवाओं के ख़िलाफ़ पोस्ट डालनी शुरू कर दीं.

जोड़े का पैसों के लिए किया गया दावा अक्तूबर 2016 में रद्द कर दिया गया लेकिन चान अपने दावे को जीत गईं.

सप्ताह बाद एमिली ने फ़ेसबुक, वीबो और दूसरी सोशल मीडिया पर माफ़ी की पोस्ट की.

लेकिन चान ने इस सप्ताह सीबीसी न्यूज़ से कहा कि उनके व्यापार का नुकसान हो चुका था.

उन्होंने कहा, "मैंने जो खोया वो जा चुका है इसलिए मैं सोचती हूं कि इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है."

"मैं लोगों को ये साबित करना चाहती थी कि जब वो इंटरनेट पर कुछ कहते हैं तो उन्हें इसके नतीजे भी भुगतने पड़ते हैं."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Bride with a photographer millions of fines
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X