क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रेक्ज़िट : 'सांसदों के पास डील के समर्थन का आखिरी मौका'

प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा, "मैं इस अहम मुद्दे पर सदन में सच्ची और ईमानदार भावनाओं की कद्र करती हूं. सरकार दूसरा जनमत संग्रह कराने के मुद्दे पर वोटिंग करा सकती है, लेकिन ये तभी होगा जब ईयू से अलग होने से जुड़े समझौते को मंज़ूरी मिल जाए." इसके पहले टेरीज़ा मे का बिल संसद में तीन बार नामंज़ूर हो चुका है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
ब्रिटेन
Reuters
ब्रिटेन

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने सांसदों से अपील की है कि वो ब्रेक्ज़िट की 'नई डील' का समर्थन करें. प्रधानमंत्री के मुताबिक सांसदों के पास ऐसा करने का 'आखिरी मौका' है.

प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा कि अगर सासंद यूरोपीय संघ से अलग होने के विधेयक का समर्थन करेंगे तो उन्हें इस बात पर मतदान करने का मौका मिलेगा कि क्या ब्रेक्ज़िट को लेकर दूसरी बार जनमत संग्रह होना चाहिए.

प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा, "मैं इस अहम मुद्दे पर सदन में सच्ची और ईमानदार भावनाओं की कद्र करती हूं. सरकार दूसरा जनमत संग्रह कराने के मुद्दे पर वोटिंग करा सकती है, लेकिन ये तभी होगा जब ईयू से अलग होने से जुड़े समझौते को मंज़ूरी मिल जाए."

इसके पहले टेरीज़ा मे का बिल संसद में तीन बार नामंज़ूर हो चुका है. लेकिन उनका कहना है कि इस बार उन्होंने बिल में कुछ बदलाव किए हैं. उनके मुताबिक उन्होंने इसमें दस बिंदू जोड़े हैं.

लेकिन मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन का कहना है कि उनकी पार्टी इस विधेयक का समर्थन नहीं कर सकती, क्योंकि ये पहले वाले बिल का ही बदला हुआ रूप है.

ब्रेग्ज़िट
Getty Images
ब्रेग्ज़िट

उन्होंने कहा, "हम बिल का समर्थन नहीं कर सकते, क्योंकि ये पहले वाले बिल का ही बदला हुआ रूप है और इसमें बाज़ार के एकत्रीकरण या सीमा शुल्क संघ या अधिकारों के संरक्षण, खासकर ग्राहकों के अधिकारों और जो खाना हम भविष्य में खाएंगे, उसकी गुणवत्ता के बारे में कोई बात नहीं की गई है."

लेकिन टेरीज़ा मे का कहना है कि ये बिल श्रमिक अधिकारों, पर्यावरण सुरक्षा और उत्तरी आयरिश सीमा जैसे मसलों के हल का भरोसा देता है.

प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे की पार्टी के ही कुछ नेता इस बिल का समर्थन नहीं कर रहे हैं. कंज़रवेटिव पार्टी से सांसद के जैकब रीस-मॉग ने कहा कि टेरीज़ा मे का ये प्रस्ताव 'पहले वाले प्रस्ताव से भी खराब है'.

वहीं टेरीज़ा मे का कहना है कि अगर समझौते को समर्थन नहीं मिलता तो शायद ब्रेक्ज़िट ही ना हो.

सारी कोशिशें करने के बाद टेरीज़ा मे आखिरी दांव के तौर पर जून की शुरुआत में ब्रेक्ज़िट समझौता विधेयक को संसद के सामने पेश करने जा रही हैं.

उन्होंने कहा, "ज़्यादातर सांसदों ने कहा है कि वो जनमत संग्रह के नतीजों को डिलिवर करना चाहते हैं और मेरा मानना है कि ये करने के लिए आखिरी मौका है."

ब्रेग्ज़िट
Getty Images
ब्रेग्ज़िट

इससे पहले भी टेरीज़ा मे समझौते पर सहमति बनाने की पुरज़ोर कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन हर बार उन्हें नाकामी ही हाथ लगी.

मार्च में तो उन्होंने टोरी सांसदों से ये वादा तक कर दिया था कि यदि उन्होंने यूरोपीय यूनियन से अलग होने के लिए ब्रेक्ज़िट डील का समर्थन किया तो वे अपनी कुर्सी छोड़ देंगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Brexit: The last chance for MPs to support the deal
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X