क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रेस्‍ट कैंसर से उबरी मॉडल की फोटो को बिना मंजूरी प्रयोग कर रहीं हैं चीन में ब्रा बनाने वाली कंपनियां

चीन में कंपनियों ने ब्रेस्‍ट कैंसर के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक ऐसी महिला की फोटो प्रयोग कर ली हैं, जो हाल ही में मैस्टेक्टमी प्रक्रिया के जरिए इस बीमारी से उबरी हैं। मैस्टेक्टमी वह प्रक्रिया है जिसमें डॉक्‍टर कैंसर फैलने से रोकने के लिए उस ब्रेस्‍ट को हटा देते हैं।

Google Oneindia News

शंघाई। चीन में कंपनियों ने ब्रेस्‍ट कैंसर के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक ऐसी महिला की फोटो प्रयोग कर ली हैं, जो हाल ही में मैस्टेक्टमी प्रक्रिया के जरिए इस बीमारी से उबरी हैं। मैस्टेक्टमी वह प्रक्रिया है जिसमें डॉक्‍टर कैंसर फैलने से रोकने के लिए उस ब्रेस्‍ट को हटा देते हैं। इस महिला ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की थी और यहीं से कंपनी ने अपने फायदे के लिए उसकी फोटोग्राफ ले लीं। हैरानी की बात है कि कंपनी ने इस महिला की मंजूरी लेना भी इसके लिए जरूरी नहीं समझा।

chinese-companies-breast-cancer.jpg

50 वर्ष की पूर्व मॉडल के साथ धोखा

यह मामला चीन के शंघाई शहर का है जहां पर 50 वर्ष की ली ली ने ब्रेस्‍ट कैंसर से उबरने के बाद अपनी कुछ फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर डाली थीं। साल 2016 में मैस्टेक्टमी के जरिए ली का एक ब्रेस्‍ट डॉक्‍टरां ने काट कर अलग कर दिया था। ली चीन की एक पूर्व मॉडल रह चुकी हैं। ली ने अब कंपनियों से मांग की है कि कंपनियां उनकी फोटोग्राफ का इस तरह से प्रयोग करने के लिए उनसे माफी मांगें। इसके साथ ही उन्‍होंने कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी है। सर्जरी के बाद ली ने दोस्‍तों के साथ अपनी फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं। ली ने यह फोटोग्राफ्स वीचैट मैसेजिंग एप पर शेयर की थीं। बाद में उन्‍होंने महिलाओं के बीच ब्रेस्‍ट कैंसर से जुड़ी अवेयरनेस के लिए इन फोटोग्राफ्स की मदद से एक कैंपेन भी शुरू किया। ली ने अपनी फोटोग्राफ्स पर जो कैप्‍शन लिखा है, वह कुछ इस तरह से है, 'सभी प्‍यारी बहनें जिन्‍हें अपने ब्रेस्‍ट्स से प्‍यार है, ये जान लीजिए कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपका एक ब्रेस्‍ट अब आपके पास नहीं है। आप फिर भी एक अच्‍छी जिंदगी जी सकती हैं।' इसके बाद उन्‍होंने लिखा कि 'बिल्‍कुल एक देवी, मुझे खुद पर गर्व है।'

ब्रा से लेकर ब्रेस्‍ट मसाज वाली कंपनियां

कुछ ही दिनों पहले ली को पता चला कि उनकी फोटोग्राफ्स को ऐसी कंपनियां प्रयोग कर रही हैं जो या तो ब्रा का प्रमोशन करती हैं या फिर ब्रेस्‍ट मसाज जैसे उत्‍पादों से जुड़ी हैं। इसके अलावा कुछ ब्‍यूटी पार्लर्स और एक्‍युपंचर थैरेपिस्‍ट्स भी ली की फोटोग्राफ्स का प्रयोग कर रहे हैं। कंपनियों ने ली को अलग-अलग नाम और अलग-अलग तरह से पहचान भी दी है। ली ने इन सभी प्रॉडक्‍ट्स को लोगों के बीच गलतफहमी पैदा करने वाला करार दिया है। ब्रा बनाने वाली एक कंपनी ने तो यहां तक कह डाला है, 'एक ब्रा आपके लिए ब्रेस्‍ट कैंसर के चांस को बहुत कम कर सकती है।' ली का कहना है कि उन्‍हें कंपनियों से माफी चाहिए। इसके अलावा उन्‍होंने यह धमकी भी दी है कि अब अगर उनकी मंजूरी के बिना कोई फोटो का प्रयोग किया गया तो फिर वह कानूनी कार्रवाई करेंगी।

Comments
English summary
Breast cancer survivor's photos used for adverts without her consent in China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X