क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मालिक की मौत के बाद महीनों से उसके इंतजार में अस्पताल के बाहर बैठा है कुत्ता, रुला देगी कहानी

एक कुत्ता अपनी पूरी जिंदगी अपने मालिक के साथ बिता देता है। ऐसे ही एक कुत्ते की वफादारी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वफादारी की कहानी जान आपकी आंखों में आंसु आ जाएंगे। ब्राजील का ये कुत्ता अपने मालिक की मौत के बाद भी उसका इंतजार कर रहा है।

Google Oneindia News
Dog

साओ पाओलो। कुत्ते की वफादारी से तो हर कोई वाकिफ है। कैसे एक कुत्ता अपनी पूरी जिंदगी अपने मालिक के साथ बिता देता है। ऐसे ही एक कुत्ते की वफादारी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वफादारी की कहानी जान आपकी आंखों में आंसु आ जाएंगे। ब्राजील का ये कुत्ता अपने मालिक की मौत के बाद भी उसका इंतजार कर रहा है। वो अस्पताल के बाहर डेरा डालकर इस उम्मीद में बैठ गया है कि एक दिन उसका मालिक जरूर आएगा।

एंबुलेंस का पीछा करते आया अस्पताल

एंबुलेंस का पीछा करते आया अस्पताल

ब्राजील के साओ पाओलो में एक कुत्ता रोज अस्पताल के बाहर अपने मालिक का इंतजार करता है। उसे उम्मीद है कि एक दिन उसका मालिक जरूर आएगा। साओ पाओलो में एक 59 वर्षीय होमलेस शख्स की 4 महीने पहले मौत हो गई थी। शख्स की सड़क पर किसी से झड़प हो गई थी जिसने बाद में गंभीर रूप ले लिया। शख्स को घायल अवस्था में एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।। शख्स का कुत्ता भी एंबुलेंस का पीछा करते-करते अस्पताल पहुंचा।

केरल की इस महिला ने 'ब्रेस्ट टैक्स' के विरोध में काट दिए थे अपने दोनों स्तनकेरल की इस महिला ने 'ब्रेस्ट टैक्स' के विरोध में काट दिए थे अपने दोनों स्तन

4 महीने से अस्पताल के बाहर कर रहा है इंतजार

4 महीने से अस्पताल के बाहर कर रहा है इंतजार

शख्स की मौत के बाद भी उसका कुत्ता अस्पताल के बाहर उसका इंतजार करता रहा। पिछले 4 महीने से ये कुत्ता इस उम्मीद में अपने मालिक का इंतजार कर रहा है कि वो वापस आएगा। अस्पताल के स्टाफ ने अब कुत्ते की देख-रेख करना शुरू कर दिया है। वो उसकी जरूरतों का पूरा ध्यान रख रहे हैं। स्टाफ उसे खाना, पानी और कपड़े देते हैं। स्टाफ ने उसके लिए डॉग शेल्टर भी ढूंढा था लेकिन जब लोग उसे लेकर गए तो वो वापस भागकर अस्पताल आ गया।

'ढीली जींस पहनने वाले लड़के कैसे करेंगे अपनी बहनों की रक्षा?''ढीली जींस पहनने वाले लड़के कैसे करेंगे अपनी बहनों की रक्षा?'

हचिको से मिलती है इस कुत्ते की कहानी!

हचिको से मिलती है इस कुत्ते की कहानी!

इस कुत्ते की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। क्रिस्टीन सर्डेला नामकी स्थानीय महिला ने इस कुत्ते की कहानी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस कुत्ते की कहानी दुनिया और जापान के सबसे मशहूर कुत्ते हचिको से काफी मिलती-जुलती है। हचिको ने भी अपने मालिक का एक ट्रेन स्टेशन के बाहर पूरे 9 साल, 9 महीने और 15 दिन इंतजार किया था। हैचिको रोज अपने मालिक को लेने स्टेशन जाता था लेकिन एक दिन मालिक नहीं लौटा। मालिक की मौत के बाद भी हचिको स्टेशन के बाहर उसके लौटने के इंतजार में खड़ा रहा। हचिको का इंतजार उसकी मौत के बाद ही खत्म हुआ। जापान में उस स्टेशन के बाहर हचिको की मूर्ती भी रखी गई है।

Video: 'तेरी बाहों में मर जाएं हम' गाने पर लड़की संग डांस कर रहा था लड़का, गिरकर सचमुच हुई मौतVideo: 'तेरी बाहों में मर जाएं हम' गाने पर लड़की संग डांस कर रहा था लड़का, गिरकर सचमुच हुई मौत

English summary
Brazilian Hachiko: Loyal Dog Awaits Dead Owner In Front Of Hospital For Four Months In Sao Paulo.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X