क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्राजील ने निलंबित किया चीनी वैक्सीन 'कोरोनावैक' का ट्रायल, प्रतिकूल नतीजे के बाद लिया गया फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ब्राजील ने चीनी कोरोनावैक वैक्सीन के ट्रायल को संस्पेंड करके चीन बड़ा झटका दिया है। ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि चीनी फार्मास्युटिकल कंपनी सिनोवेक द्वार निर्मित कोरोनावैक वैक्सीन की खुराक के प्रतिकूल नतीजे के बाद उक्त फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह घटना गत 29 अक्टूबर को घटित हुई थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना ब्राजील में हुई थी अथवा किसी दूसरे में प्रकाश में आई थी।

Recommended Video

Corona Vaccine Update: Brazil में Oxford Corona Vaccine ट्रायल में वॉलंटिअर की मौत | वनइंडिया हिंदी
vaccine

अर्नब गोस्वामी के अंदाज में मुंबई पुलिस ने अब रिपब्लिक टीवी के एवीपी को उनके घर से उठायाअर्नब गोस्वामी के अंदाज में मुंबई पुलिस ने अब रिपब्लिक टीवी के एवीपी को उनके घर से उठाया

साओ पाओलो के चिकित्सा अनुसधान संस्थान बुटानन के प्रमुख डिमास कोवास ने बताया कि वैक्सीन के कारण हुई एक मौत के बाद चीनी वैक्सीन के ट्रायल को रोकने का फैसला लिया गया है। उन्होंने आशंका जताई है कि जो मौत हुई है, वह वैक्सीनेशन से संबंधित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस समय 10,000 से अधिक वॉलंटियर्स पर इस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, ऐसे में किसी व्यक्ति की मौत हो सकती है।

vaccine

महामारी से लड़ते-लड़ते हम भले ही थक चुके हैं, लेकिन कोरोना नहीं थका है: डब्ल्यूएचओ चीफमहामारी से लड़ते-लड़ते हम भले ही थक चुके हैं, लेकिन कोरोना नहीं थका है: डब्ल्यूएचओ चीफ

गौरतलब है हाल ही में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने चीन के कोरोनावायरस टी का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ब्राजील के लोग किसी के लिए गिनी पिग नहीं बन सकते हैं। उन्होंने कई दिनों पहले ऐलान किया था कि उनका देश चीन से कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं खरीदेगा। राष्ट्रपति बोलसोनारों ने सोशल मीडिया पर अपने एक समर्थक को जवाब देते हुए लिखा था कि निश्चित रूप से हम चीनी वैक्सीन नहीं खरीदेंगे।

vaccine

चीन ने जो बाइडेन को बधाई देने से किया इन्कार, कहा, 'फाइनल नतीजों का इंतजार है'चीन ने जो बाइडेन को बधाई देने से किया इन्कार, कहा, 'फाइनल नतीजों का इंतजार है'

मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बोलसोनारो की टिप्पणी पर अपनी कोरोनावायरस वैक्सीन का बचाव करते हुए कहा था कि चीनी टीके का अनुसंधान व विकास क्षमता दुनियाभर में अग्रणी है। चीन फिलहाल, कुल चार टीकों पर काम कर रहा है, जो तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में पहुंच गए हैं। चीनी टीका अनुसंधान और विकास क्षमता की कई देशों में चर्चा हो रही है। चीन दुनियाभर में कोरोनावायरस टीका वितरित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन कोवैक्स का भी हिस्सा है।

vaccine

दक्षिण एशियाई राष्ट्र फिलीपींस के साथ आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में जुटा भारतदक्षिण एशियाई राष्ट्र फिलीपींस के साथ आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में जुटा भारत

उल्लेखनीय है ब्राजील कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों से एक है। आंकड़ों के मुताबिक ब्राजील में अब तक लगभग 5,675,766 लोग जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमितों के मामले में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरेन नंबर है, जबकि कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील का स्था दूसरा है। ब्राजील में अब तक कोरोना से मरने की संख्या करीब 1,62,628 पहुंच चुकी है।

पाकिस्तान में गायब हुई ऐतिहासिक हिंदू विवाह कानून के प्रस्तावित मसौदे की कॉपीपाकिस्तान में गायब हुई ऐतिहासिक हिंदू विवाह कानून के प्रस्तावित मसौदे की कॉपी

Comments
English summary
Brazil has given a big blow to China by suspending trial of Chinese vaccine. The Brazilian health regulator said the decision has been taken following adverse consequences of the Coronavac vaccine supplements developed by Chinese pharmaceutical company Synovac. According to the Health Department, the incident occurred on October 29, but it is not yet clear whether the incident occurred in Brazil or came to light in another country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X