क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्राजील नेशनल म्यूजियम में आग: अधिकारियों की लापरवाही से 200 सालों की मेहनत जलकर हुई राख

Google Oneindia News

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील की रॉयल फैमिली का घर रह चुका और रियो डी जेनेरियो में स्थित नेशनल म्यूजियम अब जलकर राख हो चुका है। ब्राजील का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण एतिहासिक जगह से करीब 2 करोड़ आइटम्स बर्बाद हो चुके हैं। इस म्यूजियम में वैज्ञानिकों की कलाकारी के अलावा प्राचीन मिस्र की ममी भी थी। रविवार को जनता के लिए म्यूजियम बंद होने के तुरंत बाद उसमें आग शुरू हुई, जिससे ब्राजील के विज्ञान, इतिहास और संस्कृति से जुड़ी चीजें जलकर राख हो गई। यह म्यूजियम 200 साल पुराना था।

ब्राजील म्यूजियम में आग: 200 सालों की मेहनत जलकर हुई राख

म्यूजियम में स्थित अपरिवर्तनीय खजाने में से एक लुजिया नामक खोपड़ी से लेकर अमेरिका में पाए जाने वाले सबसे पुराने जीवाश्म सब कुछ नष्ट हो चुका है। रियो डी जेनेरियो में स्थित इस ऐतिहासिक नेशनल म्यूजियम में लगी आग के बाद, इसका 90 फीसदी हिस्सा बर्बाद हो चुका है। हालांकि, अभी तक आग का कारण नहीं पता चल पाया है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है छत से नीचे आ रहे गर्म हवा के गुब्बारों से छोटे पेपर ने आग पकड़ ली।

फिलहाल, इस ऐतिहासिक धरोहर के बर्बाद होने का गुस्सा पूरे ब्राजील में देखने के मिल रहा है। जहां एक तरफ लोग म्यूजियम के बर्बादी का कारण इसकी देखभाल कर रहे अधिकारियों की लापरवाही बता रहे हैं, तो वहीं म्यूजियम के अधिकारियों का कहना है कि यह संस्थान अंडरफंड था और इसकी आग रोकथाम प्रणाली सहित 5 मिलियन डॉलर अपग्रेड के लिए रखा गया था।

म्यूजियम के राख में बदलने के बाद उप निदेशक लुइज फर्नांडो डायस डुआर्ट ने कहा कि 2014 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए स्टेडियमों पर भारी खर्च करते हुए, म्यूजियम पर खर्च करने के लिए सरकार ने इनकार कर दिया था। फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ रियो डी जेनेरो के एक रेक्टर रोबर्ट लेहर कहते हैं, 'यह सभी को पता था कि आग के खतरे के हिसाब से यह बिल्डिंग काफी कमजोर हो गई थी, जिसपर बड़े स्तर पर बजट खर्च करने की जरुरत थी।'

यह भी पढ़ें: FIFA से बाहर होती ही ब्राजील का उड़ा मजाक, बनाए गए एक से बढ़कर एक मीम्स

Comments
English summary
Brazil’s 200-year-old National Museum reduced to ashes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X