क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तानी कारोबारी पर बोर्नियो कोर्ट ने लगाया भैंसों और घड़ियालों का जुर्माना, जानिए क्यों

Google Oneindia News

नई दिल्ली- मलेशिया के पास बोर्नियो की एक अदालत ने एक पाकिस्तानी कारोबारी को वहां के मूल निवासियों का अपमान करने के लिए बहुत ही अजूबा जुर्माना लगाया है। उससे कहा गया है कि वो इस गुस्ताखी के लिए एक महीने के अंदर 8 भैंस और 8 घड़ियाल बतौर जुर्माना चुकाए, नहीं तो उससे मोटी रकम वसूली जाएगी या फिर उसे कई महीनों के लिए जेल भी भेजा जा सकता है। आरोपों के मुताबिक उस पाकिस्तानी शक्स ने मलेशिया के मूल निवासियों पर कोई वंशवादी टिप्पणी की थी, जो वहां के लोगों को बहुत ही नागवार गुजरा, इसलिए वो स्थानीय अदालत में शिकायत लेकर पहुंच गए। बोर्नियो के जिस सबह इलाके की यह घटना है, वहां आज भी अदालतें अपने मूल निवासियों की परंपराओं और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हुए अपनी अदालती प्रक्रियाएं निभाती हैं। इसलिए पाकिस्तानी शख्स को वही जुर्माना लगाया गया है, जो उस इलाके के मूल निवासियों में हमेशा से प्रचलित रहा है।

पाकिस्तानी पर 8 भैंस और 8 घड़ियाल का जुर्माना

पाकिस्तानी पर 8 भैंस और 8 घड़ियाल का जुर्माना

पाकिस्तानी कारोबारी आमिल अली खान नवातय पर आरोप लगा था कि उसने मलेशिया के बोर्नियो द्वीप के मूल निवासियों के समूहों का अपमान किया है। इसी के बाद अदालत ने उसे 8 भैंस और 8 घड़ियाल जुर्माने में जमा करने के लिए कहा है। दरअसल, यह द्वीप कई तरह के आदिवासियों या वहां के मूल निवासियों का मूल निवास स्थान है और उस इलाके में आज भी उनके अपने कानूनों और परंपराओं के मुताबिक ही अदालती कार्रवाई भी चलती है। पाकिस्तानी नागरिक को यह सजा वहां के सबह प्रांत की स्थानीय अदालत ने सुनाई है, क्योंकि उसे बीते मई-जून में मूल निवासी समूहों पर अपमानजनक टिप्पणी करने का दोषी पाया गया है।

जातिगत टिप्पणी का मामला!

जातिगत टिप्पणी का मामला!

कोटा मारुडु जिले के चीफ बैंतिन अदुन ने कार्रवाई की अगुवाई करते हुए मंगलवार को कहा कि 50 साल के बिजनेसमैन की टिप्पणी सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गई, जिससे उनके खिलाफ लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा भर गया है। उन्होंने फैसला सुनाते हुए कहा कि, 'हम एक उदाहरण तय कर देना चाहते हैं, जिससे कि कोई दूसरा शख्स यह काम फिर न करे।......मैं समाज से अपील करना चाहता हूं कि अगर कोई गलतफहमी है या विवाद होता है तो दूसरे व्यक्ति के वंश का जिक्र न करें। ' हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तानी ने मूल निवासियों को लेकर क्या टिप्पणी की थी। वहां के आधिकारिक न्यूज एजेंसी बरनामा के मुताबिक आरोपी मलेशिया में स्थायी रूप से रहता है।

जुर्माना नहीं देने पर जाना पड़ सकता है जेल

जुर्माना नहीं देने पर जाना पड़ सकता है जेल

अदालत ने कहा कि आमीर को एक महीने के अंदर जुर्माना देना होगा या उसपर 940 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा या फिर 16 महीने के लिए जेल भेज दिया जाएगा। बता दें कि बोर्नियो के सबह इलाके में स्थानीय समुदायों में पारंपरिक रूप से भैंस और घड़ियालों को बहुत ही बेशकीमती माना जाता है और इसलिए उसे किसी बड़े विवाद के निपटारे और शादियों में दहेज के रूप में भी चुकाने का प्रचलन है। मलेशिया में कई तरह की मूल-निवासियां रहती हैं और सबह तो उसका विविधताओं से भरा इलाका है, जिसमें कई मूल निवासियों का समूह रहता है। गौरतलब है कि बोर्नियो द्वीप मलेशिया, इंडोनेशिया और ब्रुनेई के बीच विभाजित है। अब उस पाकिस्तानी की परेशानी है कि वह भैंस तो किसी तरह से चुका भी दे, 8 घड़ियालों को उनकी सेवा में कैसे हाजिर करे। (तस्वीरें प्रतीकात्मक)

इसे भी पढ़ें- चीन: वुहान में खाने के वक्त सूप में निकला मरा हुआ चमगादड़, जानिए फिर क्या हुआइसे भी पढ़ें- चीन: वुहान में खाने के वक्त सूप में निकला मरा हुआ चमगादड़, जानिए फिर क्या हुआ

Comments
English summary
Borneo court imposes fine on buffalo and alligator on Pakistani businessman, know why
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X