क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

55 घंटे और 3 ऑपरेशन के बाद अलग की गईं दिमाग से आपस में जुड़ी दो साल की जुड़वा बहनें

Google Oneindia News

लंदन। पाकिस्तान की दो साल की जुड़वा बच्चियों को अलग करने में लंदन स्थित एक अस्पताल के डॉक्टरों ने सफलता हासिल की है। लंदन के ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट अस्पताल के डॉक्टरों ने जन्म से दिमाग से जुड़ी इन बच्चियों को करीब 55 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद अलग करने में सफलता हासिल की। दो साल की जुड़वा बच्चियों के नाम सफा और मारवा उल्लाह है, जो कि बेहद अविश्वसनीय तरीके से आपस में जुड़ी हुई पैदा हुई थीं। फिलहाल ऑपरेशन के बाद दोनों स्वस्थ हैं।

जन्म से ही दिमाग से जुड़ी हुई थीं दोनों बहनें

जन्म से ही दिमाग से जुड़ी हुई थीं दोनों बहनें

दो साल की दोनों बच्चियों के लंबे समय तक चले ऑपरेशन की सफलता के बाद ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट अस्पताल ने प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक 2.5 मिलियन नए पैदा हुए बच्चों में से केवल मामला ही जुड़वां बच्चों होता है, और इनमें केवल 5 फीसदी जुड़वा बच्चे ही सिर से आपस में जुड़े होते हैं। जानकारी के मुताबिक, जुड़वा बच्चियों को करीब 19 महीने की उम्र में लंदन लाया गया था। वहां, सर्जिकल और मेडिकल टीम, जिन्होंने पहले भी जुड़वा बच्चों को 2006 और 2011 में सिर से अलग किया था, टीम ने इस केस में सफलता के लिए एक विस्तृत योजना बनाई कि फिर खास प्लानिंग के साथ बच्चियों को अलग करने में सफलता हासिल की।

<strong>इसे भी पढ़ें:- पीएम आवास के पास 2 करोड़ की स्पोर्ट्स कार से स्टंटबाजी करने वाला हरियाणा के मंत्री का भतीजा गिरफ्तार</strong>इसे भी पढ़ें:- पीएम आवास के पास 2 करोड़ की स्पोर्ट्स कार से स्टंटबाजी करने वाला हरियाणा के मंत्री का भतीजा गिरफ्तार

3डी प्रिंटिंग के जरिए केस को समझा, फिर आगे की प्रक्रिया शुरू की

3डी प्रिंटिंग के जरिए केस को समझा, फिर आगे की प्रक्रिया शुरू की

पूरे मामले में अस्पताल की ओर से बताया गया कि दोनों बच्चियों के दिमाग और रक्त वाहिकाएं आपस में जुड़ी हुई थीं और डॉक्टरों ने ऑपरेशन से पहले इन बच्चियों की स्थिति का पता करने के लिए आभासी परिकल्पना का इस्तेमाल किया। इसमें लड़कियों की शारीरिक रचना की एक सटीक प्रतिकृति बनाई गई थी। 3डी प्रिंटिंग के जरिए इसकी पेचीदगियां समझने के बाद डॉक्टरों ने आगे प्रक्रिया शुरू की। न्यूरोसर्जन नूर उल ओवेस जिलानी और क्रैनियोफेशियल सर्जन डेविड डुनावे के नेतृत्व में, 100 की डॉक्टरों की टीम ने करीब चार महीने की अवधि में तीन बड़े ऑपरेशन और कई छोटी प्रक्रियाओं के जरिए इसे पूरा किया।

ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हैं दोनों बच्चियां

ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हैं दोनों बच्चियां

अंतिम ऑपरेशन 11 फरवरी को हुआ जिसके बाद दोनों बच्चियों को सफलतापूर्वक अलग करने में डॉक्टरों को कामयाबी मिली। इसके बाद उन्हें 1 जुलाई को उनकी मां को सौंप दिया गया। जुड़वां बच्चियों के इलाज के लिए एक उदार दाता की ओर से खर्च का भुगतान किया गया। पाकिस्तान के चरसद्दा की जुड़वा बच्चियों का जन्म सिजेरियन डिलीवरी से हुआ था। पहला ऑपरेशन अक्टूबर 2018 में किया गया था। उस समय उसकी उम्र महज 19 महीने की थी। पूरी तरह से अलग करने के लिए अंतिम ऑपरेशन 11 फरवरी 2019 को किया गया था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- पति रोहित शेखर की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद अपूर्वा शुक्ला सीख रही हैं ये काम</strong>इसे भी पढ़ें:- पति रोहित शेखर की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद अपूर्वा शुक्ला सीख रही हैं ये काम

Comments
English summary
Born in Pakistan Twins conjoined at head separated after 55 hours of surgery in London, doctors say
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X