क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोरिस जॉनसन होंगे UK के नए पीएम, बुधवार को संभालेंगे अपना पद

Google Oneindia News

लंदन। लंदन के पूर्व मेयर रहे बोरिस जॉनसन अब यूके के अगले प्रधानमंत्री होंगे। कंजरवेटिव पार्टी ने बोरिस को ब्रिटेन के अगले पीएम के तौर पर चुन लिया है। बोरिस, थेरेसा मे की जगह लेंगे जिन्‍हें ब्रेग्जिट की वजह से इस्‍तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा है। बोरिस के पीएम बनते ही पिछले तीन वर्षों से यूके में ब्रेग्जिट पर जारी घमासान पर विराम लग सकता है। साल 2016 में ब्रिटेन, यूरोपियन यूनियन से बाहर हो गया था।

boris-johnson

बुलाए जाते हैं ब्रिटेन के डोनाल्‍ड ट्रंप

बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का डोनाल्‍ड ट्रंप कहा जाता है और वह अमेरिका के काफी करीब हैं। लेकिन यह बात भी दिलचस्‍प है कि जॉनसन को जनता ने नहीं बल्कि 160,000 रजिस्‍टर्ड कंजरवेटिव पार्टी के मेंबर्स ने चुना है। बोरिस बुधवार को अपना पद आधिकारिक तौर पर संभाल लेंगे जब थेरेसा मे आधिकारिक तौर पर अपने पद से इस्‍तीफा दे देंगी। जॉनसन ने जीत पर अपने प्रतिद्वंदी जेर्मी हंट को भी थैंक्‍यू कहा है। साथ ही लंदन में मौजूद पार्टी सदस्‍यों के सामने उन्‍होंने मे का भी शुक्रिया अदा किया। मंगलवार को यूके में चुनावों के नतीजों का ऐलान हुआ है। थेरेसा मे ने 24 मई को अपने इस्‍तीफे का ऐलान किया था। उस समय आंखों में आंसू लिए मे ने ब्रेग्जिट पर अपनी असफलता मानी थी और इस बात को भी स्‍वीकारा था कि उनका ब्रेग्जिट प्‍लान पूरी तरह से असफल साबित हुआ। पीएम मे ने एक इमोशनल बयान के साथ डाउनिंग स्‍ट्रीट छोड़ने का ऐलान किया था।

Comments
English summary
कंजरवेटिव पार्टी के बोरिस जॉनसन होंगे यूके के नए प्रधानमंत्री, थेरेसा मे की लेंगे जगह।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X