क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UK के पीएम बोरिस जॉनसन से सिंगल मदर्स को बताया गैर-जिम्‍मेदार, कहा उनसे पैदा होने वाले बच्‍चे...

Google Oneindia News

लंदन। यूनाइटेड किंगडम (यूके) के प्राइम मिनिस्‍टर बोरिस जॉनसन ने एक बार‍ फिर अपने बयान से विवाद पैदा कर दिया है। हालांकि उनका यह बयान नया नहीं है और दो दशक पुराना है। मगर अब यह खबरों में है और इसकी वजह से उनकी तीखी आलोचना हो रही है। जॉनसन का बयान सिंगल मदर से जुड़ा हुआ है। जॉनसन ने कई साल पहले लिखा था कि उन्‍हें उन सिंगल मदर्स की संख्‍या में इजाफा होते देखकर काफी अफसोस होता है जो घमंडी होती हैं और जो शादी के बिना गर्भवती होने पर गैर-जिम्‍मेदार रहती हैं।

boris-johnson

सामने आया सन् 1995 का आर्टिकल

जॉनसन ने सन् 1995 में स्‍पेक्‍टेटर में यह लिखा था। इसके साथ ही उन्‍होंने सिंगल मदर के बच्‍चों को 'बुरी तरह से पला हुआ, गैर-कानूनी, आक्रामक और गैर-कानूनी बताया था।' कंजर्वेटिव पार्टी के जॉनसन की विपक्षी लेबर पार्टी की ओर से उनके इस बयान को सबके सामने लाया गया है। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने आर्टिकल में सिंगल मदर्स की तेजी से बढ़ती संख्‍या पर अफसोस जताया था। साथ ही उन्‍होंने इसे एक समस्‍या बताते हुए इसका हल तलाशने की बात तक कह डाली थी। जॉनसन उस समय डेली टेलीग्राफ के साथ बतौर असिस्‍टेंट एडीटर जुड़े हुए थे।

12 दिसंबर को होने हैं चुनाव

लेबर पार्टी की अटॉर्नी जनरल शामी चक्रवर्ती की ओर से इस मुद्दे को उठाया गया है। उन्‍होंने कहा है कि इससे साफ होता है जॉनसन महिलाओं और उनके परिवार के लिए सही नहीं हैं। चक्रवर्ती के मुताबिक एक ऐसा व्‍यक्ति जिसका महिलाओं के लिए ऐसा रवैया हो, वह हमारे देश के पीएम के तौर पर ठीक नहीं है। यूके में 12 दिसंबर को चुनाव होने हैं। जॉनसन ने इस आर्टिकल में सिंगल मदर्स को गैरजिम्‍मेदार बताया था और कहा था कि पति की गैर-मौजूदगी में गर्भवती होना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। जॉनसन यहां तक कह गए थे कि किसी को तलाशना होगा जो महिलाओं की शादी करने की इच्‍छा को फिर से जगा सके।

Comments
English summary
UK PM Boris Johnson has said that children of single mothers are ill-raised, ignorant and illegitimate. His statement now is creating controversy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X