क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Booker Prize 2019: मार्गरेट एटवुड और बर्नरडाइन एवरिस्टो को मिला बुकर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लेखन के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित बुकर अवॉर्ड के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी गई है। इस साल का प्रतिष्ठित बुकर प्राइज मार्गरेट एटवुड और बर्नरडाइन एवरिस्टो को साझा रूप से दिया गया है। दोनो को साहित्य के क्षेत्र में इस पुरस्कार को साझा रूप से दिया गया है। पिछले 30 वर्ष में ऐसा पहली बार है कि इस पुरस्कार को संयुक्त रूप से दो लोगों को दिया गया है। बता दें कि एटवुड को उनके उपन्यास दि हैंडमेड्स टेल और एनरिस्टो को गर्ल, वुमेन, अदर के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इस बार के बुकर अवॉर्ड की खास बात यह है कि इसे पहले बार किसी अश्वेत ब्रिटिश महिला को दिया गया है।

booker

कनाडा की लेखिका एटवुड ने बुकर प्राइज को दो बार जीतकर बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। बुकर प्राइज जीतने वाली वह सबसे बुजुर्ग महिला बन गई हैं। इससे पहले वर्ष 2000 में भी उन्होंने बुकर प्राइज जीता था। अपनी किताब दि ब्लाइंड असेसिन के लिए एटवुड को बुकर प्राइज मिला था। दो बार बुकर प्राइज आजतक कुल चार लोगों को मिला है, जिसमे एटवुड ने दूसरी बार यह सफलता हासिल की है।

बता दें कि बुकर प्राइज हर वर्ष मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए दिया जाता है। वर्ष 2008 में इसे भारतीय लेखक अरविंद अडीका को दिया गया था। आजतक कुल 5 भारतीय मूल के लोगो को यह पुरस्कार मिला है। जिसमे वीएस नायपॉल, अरुंधति राय, सलमान रश्दी, किरण देसाई भी शामिल हैं। इस पुरस्कार के तहत विजेता को 60 हजार पाउंड की राशि दी जाती है। पहला बुकर प्राइज अलबानिया के उपन्यासकार इस्माल कादरे को दिया गया था।

Comments
English summary
Booker prize 2019 to Margaret Atwood and Bernardine Evaristo for their books.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X