क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: F-15EX लड़ाकू विमान ने भरी पहली ऐतिहासिक उड़ान, भारतीय वायुसेना में भी हो सकता है शामिल

Google Oneindia News

F-15EX First Flight: अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग ने अपने खतरनाक लड़ाकू विमान F-15EX का काम पूरा कर लिया है। बुधवार को इस विमान ने अपनी पहली ऐतिहासिक उड़ान भरी। ये विमान पुराने F-15 का हाईटेक वर्जन है, जो कई परमाणु मिसाइलों को दागने में सक्षम है। साथ ही कई लड़ाकू विमानों का सामना अकेले कर सकता है। जल्द ही इसकी सप्लाई अमेरिकी वायुसेना को शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही ये विमान भारत के लिए भी काफी खास है, क्योंकि बोइंग ने भारतीय वायुसेना को भी इस हाईटेक विमान का ऑफर दिया है।

Recommended Video

Aero India Show 2021 2nd Day: आखिरी दिन Fighter Jets ने दिखाई अपनी ताकत | वनइंडिया हिंदी
90 मिनट तक रहा हवा में

90 मिनट तक रहा हवा में

दरअसल 2 फरवरी को सेंट लुइस में लैंबर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से F-15EX ने उड़ान भरी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से वो उड़ान पूरी नहीं हो पाई और उसे वापस लौटना पड़ा। इसके बाद 3 फरवरी को विमान ने पहली ऐतिहासिक उड़ान भरी और करीब 90 मिनट तक हवा में रहा। इस दौरान ये सभी उम्मीदों पर खरा उतरा। बोइंग ने इस विमान का सीरियल नंबर 20-0001 रखा है।

भारत को बेचने की मंजूरी

भारत को बेचने की मंजूरी

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक अगले पांच सालों में वहां की वायुसेना को 76 F-15EX लड़ाकू विमान मिलेंगे। अभी 8 विमानों की डिलेवरी बोइंग करने जा रहा है। हाल ही में भारत सरकार ने वायुसेना के 114 लड़ाकू विमानों के लिए 1.3 लाख करोड़ की डील को मंजूरी दी थी। जिसमें 83 विमान तो LCA तेजस होंगे, इसके अलावा अमेरिकी F-15EX, एफ -18 सुपर हॉर्नेट और एफ -16 वेरिएंट पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बोइंग इस विमान को भारत को आसानी से बेच सकता है, क्योंकि बाइडेन सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।

क्या है खासियत?

F-15EX लड़ाकू विमान F-15 का हाईटेक वर्जन हैं। नए वर्जन में बोइंग ने इसमें ओपन मिशन सिस्टम लगाया है, जो हवा में ही पूरा कंट्रोल करता है। इसके अलावा ये 36 टन तक का पेलोड लेकर उड़ान भर सकता है, इसी वजह से इसकी तुलना राफेल और Su-30MKI से की जाती है। F-15EX अपनी विंग में 13 टन तक ईंधन, हथियार आदि ले जा सकता है, जबकि राफेल की क्षमता सिर्फ 9.5 टन तक की है। वहीं सबसे खास बात ये है कि ये 22 एयर टू एयर मिसाइल स्टोर करने की क्षमता रखता है।

Aero India: एयरफोर्स पायलट की ड्रेस में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, तेजस फाइटर प्लेन में भरी उड़ानAero India: एयरफोर्स पायलट की ड्रेस में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, तेजस फाइटर प्लेन में भरी उड़ान

Comments
English summary
Boeing Defense F-15EX First Flight in America, join indian air force soon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X