क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आ रहा है नया एयरफोर्स वन, लेकिन ओबामा के लिए नहीं

Google Oneindia News

वाशिंगटन। बुधवार को यूएस एयरफोर्स ने इस बात का ऐलान कर दिया गया कि अब वह बोइंग क‍मर्शियल एयरलाइनर 747-8 को राष्‍ट्रपति के लिए आधिकारिक एयरफोर्स वन के तौर पर प्रयोग करेंगे। बोइंग का यह विमान वर्तमान में प्रयोग हो रहे बोइंग के ही एयरक्राफ्ट की जगह लेगा। लेकिन अफसोस की बात है कि बराक ओबामा इस नए विमान में यात्रा नहीं कर सकेंगे।

new air force one

ओबामा कभी नहीं ले सकेंगे इसका मजा
एयरफोर्स फिलहाल बोइंग 747-200बी के दो वीसी-25एस विमानों को बतौर एयरफोर्स वन ऑपरेट कर रही है। आधिकारिक बयान के मुताबिक राष्‍ट्रपति के लिए इस नए विमान को वर्ष 2018 में जगह दी जाएगी।

इसके बाद अगले पांच वर्षों तक टेस्‍ट होने के बाद ही इसे आधिकारिक तौर पर राष्‍ट्रपति को सौंप दिया जाएगा। गौरतलब है कि ओबामा का कार्यकाल वर्ष 2016 में खत्‍म हो जाएगा और जो नए राष्‍ट्रपति आएंगे वही इस एयरक्राफ्ट का लुत्‍फ उठा पाएंगे।

अमेरिका में होगा तैयार

अमेरिकी एयरफोर्स सेक्रेटरी डेबोरा जेम्‍स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बोइं ग 747-8 को पूरी तरह से अमेरिका में ही मैन्‍यूफैक्‍चर किया जाएगा। इस बात का पूरा ख्‍याल भी रखा जाएगा कि यह एयरक्राफ्ट सुरक्षा के लिए जरूरी सभी मानकों पर खरा उतर सके। वहीं बोइंग ने पेंटागन के साथ ही साथ यूएस एयरफोर्स का भी शुक्रिया अदा किया है।

1.65 बिलियन डॉलर से नया एयर फोर्स वन

  • टाइम मैगजीन के मुताबिक वर्तमान एयरक्राफ्ट 30 वर्ष की सेवा के बाद वर्ष 2017 में रिटायर हो जाएगा।
  • वॉल स्‍ट्रीट जनरल की खबर के मुताबिक इस नए नए विमान के लिए 1.65 बिलियन डॉलर की रकम तय की गई है।
  • अमेरिकी राष्‍ट्रपति के आधिकारिक विमानों में होने वाला यह 10 बदलाव होगा।
  • बोइंग पिछले 50 वर्षों से अमेरिकी राष्‍ट्रपति के विमान की आधिकारिक कंपनी है।
  • 747-8 दुनिया का पहला ऐसा कमर्शियल जेट है जो चार इंजन के साथ ऑपरेट होता है।
  • इस वजह से ही यह दुनिया के सुरक्षित एयरक्राफ्ट में शामिल हो गया।
  • वर्ष 1970 से अमेरिकी राष्‍ट्रपति की सेवा में डबल डेकर एयरक्राफ्ट को शामिल किया गया।
  • वर्ष 2012 में वर्तमान एयरक्राफ्ट की ओवर हॉलिंग की गई।
  • इस वर्ष बोइंग कंपनी को दुनिया भर से करीब 370 मिलियन डॉलर के ऑफर्स हासिल हो चुके हैं।
Comments
English summary
US President to have a new aircraft instead of Air Force One. However Barack Obama will not be the lucky President to fly with this new air craft.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X