क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिलाओं के शरीर पर बाल वाला विज्ञापन चर्चा में क्यों

महिलाओं के शरीर पर बाल दिखाते इस विज्ञापन को महिलाएं बहुत पसंद कर रही हैंये एक बेहद सामान्य-सी बात है, लेकिन अमरीका में इन दिनों इसी बात पर बहस चल रही है. दरअसल, रेज़र के एक विज्ञापन में महिला को अपने शरीर के बाल शेव करते हुए दिखाया गया है.महिलाओं को शेव करते हुए दिखाना बहुत क्रांतिकारी दृश्य नहीं है

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

Billie razors: First razor ad with hairy women wins praise online
'बाल तो सभी के शरीर पर होते हैं.'

ये एक बेहद सामान्य-सी बात है, लेकिन अमरीका में इन दिनों इसी बात पर बहस चल रही है. दरअसल, रेज़र के एक विज्ञापन में महिला को अपने शरीर के बाल शेव करते हुए दिखाया गया है.

महिलाओं को शेव करते हुए दिखाना बहुत क्रांतिकारी दृश्य नहीं है, लेकिन इस विज्ञापन में महिला के शरीर पर बाल भी दिखाए गए हैं जबकि आमतौर पर महिलाओं के पैरों या शरीर के अन्य हिस्सों को पहले से ही शेव किया हुआ दिखाया जाता है.

इस विज्ञापन को बनाने वाले रेज़र ब्रांड बिली का कहना है कि पिछले 100 सालों में पहली बार किसी विज्ञापन में महिला के शरीर पर बाल दिखाए गए हैं जिसका नतीजा है कि यह विज्ञापन वायरल हो चुका है.

https://www.facebook.com/billiebodybrand/videos/2067056750233805/

'यह बेहद ख़ूबसूरत है'

सोशल मीडिया पर बहुत-सी महिलाएं इस विज्ञापन का समर्थन कर रही हैं. वे अपने पैर के अंगूठे पर उगे बाल, बांह के नीचे आए बाल, घनी आईब्रो, और पेट पर दिखते बालों की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.

इंस्टाग्राम यूज़र @bigparadethroughtown ने लिखा है, ''यह बेहद ख़ूबसूरत है.'' एक अन्य यूज़र @hanguk0 ने लिखा है कि वे रेज़र का इस्तेमाल नहीं करतीं, लेकिन यह विज्ञापन शानदार है, इससे वे सहमत हैं.

बिली की सह संस्थापक गॉर्जिना गूली ने ग्लैमर मैगज़ीन से कहा है कि तमाम ब्रांड महिलाओं के शरीर को पहले से ही बिना बालों का दिखाते हैं, यह एक तरह से बॉडी शेमिंग का ही तरीका है.

वे कहती हैं, ''इससे पता चलता है कि आप शरीर में बाल होने पर शर्म महसूस करते हैं.''

इस विज्ञापन के साथ-साथ कंपनी ने एक ऑनलाइन अभियान भी शुरू किया है जिसका मक़सद यह बताना है कि किसी महिला को उसके प्राकृतिक रूप में ही स्वीकार करना चाहिए.

हालांकि, इतने समर्थन के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस रेज़र ब्रांड पर सवाल भी उठा रहे हैं. उनका कहना है कि आखिर एक रेज़र कंपनी शारीरिक बालों पर बने टैबू को कम करने की कोशिश क्यों कर रही है.

अमरीकी वेबसाइट स्लेट की लेखिक रशेल हैम्पटन लिखती हैं, ''यह सच है कि जीवन के इस पड़ाव में मुझे बाकी सभी की तरह अपने शेव किए हुए पैर अच्छे लगते हैं, लेकिन मैंने यह 11 साल की उम्र तक शुरू नहीं किया था जब तक कि मुझे यह नहीं मालूम चला कि कि शरीर पर बाल होना किसी तरह से ग़लत है.''

वे सवाल उठाती हैं, ''क्या रेज़र बेचने वाली यह कंपनी सच में कह सकती है कि शरीर पर बाल होना कोई बुराई नहीं है?''

इस सवाल के जवाब में बिली कंपनी का कहना है जब भी आपको यह शेव करने की इच्छा हो हम आपके लिए मौजूद हैं.

इतना ही नहीं, विज्ञापन के अंत में दिखाया भी गया है कि ज़रूरी नहीं कि सभी महिलाएं अपने शरीर को पूरी तरह शेव करें.

बिली कंपनी की सह संस्थापक गूली कहती हैं, ''शेव करना किसी का भी निजी फ़ैसला है और किसी को यह हक़ नहीं कि वे महिलाओं को बताए कि उसे अपने शरीर के बालों के साथ क्या करना चाहिए.''

''हममें से कुछ इन बालों को हटाना चाहती हैं तो कुछ उन्हें गर्व के साथ रखती हैं, चाहे कोई कुछ भी करे, हमें अपनी पसंद पर किसी तरह का पछतावा या माफ़ी मांगने की ज़रूरत नहीं है.''

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Billie razors: 'First razor ad with hairy women' wins praise online.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X