क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिल गेट्स ने WHO की फंडिंग रोकने के लिए ट्रंप को फटकारा, बोले, 'दुनिया को WHO की पहले से कहीं ज्यादा जरूरत'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोनो वायरस महामारी के बीच में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिए 400 मिलियन डॉलर रोकने क के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र की इस निकाय की आज पहले से कहीं अधिक जरूरत है।

Recommended Video

Coronavirus : Donald Trump का कड़ा फैसला, America ने रोकी WHO की फंडिंग | वनइंडिया हिंदी
Gates

हालांकि ट्वीट में बिल गेट्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का नाम नहीं लिया। बिल गेट्स ने उक्त ट्वीट अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि WHO को 400-500 मिलियन डॉलर अमेरिकी योगदान को रोक देंगे।

Gates

दरअसल, ट्रम्प ने गत मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था कि लंबित WHO की भूमिका की समीक्षा के लिए कुछ हफ्तों की अवधि के लिए वित्त पोषण को निलंबित कर रहे थे, जिसमें आरोप है कि WHO कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने और उसके रोकथाम में गंभीर रूप से कुप्रबंधन किया था।

जानिए, दूसरे देशों की तुलना में भारत में प्रति 10 लाख की जनसंख्या में क्या है Covid-19 टेस्टिंग का आंकड़ा?जानिए, दूसरे देशों की तुलना में भारत में प्रति 10 लाख की जनसंख्या में क्या है Covid-19 टेस्टिंग का आंकड़ा?

Gates

उन्होंने संगठन पर आरोप लगाया कि वह चीन को कोरोना वायरस की वास्तविकता को छिपाने की अनुमति दे रहा है, जिसने अब 600,000 से अधिक को संक्रमित किया है और 26,000 से अधिक अमेरिकियों को मार दिया है, जो अब दुनिया भर में 2 मिलियन लोगों को संक्रमित करने के करीब पहुंच चुका है।

gates

बिल गेट्स के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप के कदमकी डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों ने भी इस कदम की आलोचना की है जबकि WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा कि अब महामारी का "राजनीतिकरण" करने का समय नहीं है।

Covid19: भारत ने संयुक्त राष्ट्र की इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई, जानिए क्या है मामला?Covid19: भारत ने संयुक्त राष्ट्र की इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई, जानिए क्या है मामला?

gates

बिल गेट्स ने बहुत पहले ही वैश्विक महामारी की आहट की चेतावनी दे दी थी। उन्होंने कोरोनो वायरस प्रकोप से लड़ने के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स चैरिटबल फाउंडेशन की ओर 100 मिलियन डॉलर देने का भी का वादा किया है।

gates

डोनाल्ड ट्रम्प ने WHO संगठन को चीन-केंद्रित होने और कोरोना वायरस संकट को गलत तरीके से हैंडल करने का आरोप लगाया था जबकि महामारी के संकट के बीच सरकारें अपनी संघर्षरत अर्थव्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त में फंसी हुई हैं। अमेरिका ने पिछले साल WHO को 400 मिलियन डॉलर का योगदान किया था।

लॉकडाउन के कारण यहां की महिलाएं लगातार प्रेग्नेंट हो रही हैं , जानिए क्या है पूरा मामला?लॉकडाउन के कारण यहां की महिलाएं लगातार प्रेग्नेंट हो रही हैं , जानिए क्या है पूरा मामला?

gates

बिल गेट्स ने कहा कि "वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए फंडिंग रोकना उतना ही खतरनाक है जितना कि यह लगता है।" गेट्स ने कहा कि "उनका काम COVID-19 के प्रसार को धीमा कर रहा है और अगर उस काम को रोक दिया जाता है तो कोई अन्य संगठन उनकी जगह नहीं ले सकता है। उन्होंने दोहराया कि।दुनिया को डब्ल्यूएचओ की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है।"

ट्रंप ने कहा, किसी को नहीं मालूम था महामारी आ रही है, जबकि जनवरी में ही सलाहकार ने उन्हें चेता दिया था!ट्रंप ने कहा, किसी को नहीं मालूम था महामारी आ रही है, जबकि जनवरी में ही सलाहकार ने उन्हें चेता दिया था!

gates

गौरतलब है Covid19 महामारी अब तक 126,859 लोगों की जिंदगी छीन चुकी है। पिछले साल के अंत में पहली बार चीन में उभरे कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में लगभग 20 लाख लोगों को संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की क्षितिज पर "प्रकाश की किरणों" को देख सकते हैं, लेकिन वायरस के प्रसार और उसके रोकथाम के लिए WHO की गंभीर कुप्रबंधन पर द्वेषपूर्ण हमला भी किया था।

 चीन अभी भी कोरोना वायरस की महत्वपूर्ण जानकारी छिपा रहा है: अमेरिकी विदेश मंत्री चीन अभी भी कोरोना वायरस की महत्वपूर्ण जानकारी छिपा रहा है: अमेरिकी विदेश मंत्री

Gates

उन्होंने जिनेवा स्थित एजेंसी पर "गलत जानकारी" फैलाने का आरोप लगाया और संगठन की चीनी डेटा पर निर्भरता को दुनिया भर में Covid मामलों में 20 गुना वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने भी ट्रम्प की टिप्पणी की निंदा की है और कहा कि यह समय WHO के "संसाधनों को कम करने का नहीं है।

gates

बकौल गुटरेस, वायरस के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए WHO संगठन दुनिया के प्रयासों के लिए बिल्कुल महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें-अमेरिका में हजारों भारतीय की नौकरी पर लटकी है तलवार, कांग्रेस ने मोदी सरकार से हस्तक्षेप की मांग की

Comments
English summary
However, Bill Gates did not name US President Trump in the tweet. The said tweet came hours after the US President announced that he would withhold $ 400–500 million US contributions to the WHO. Trump told reporters last Tuesday that he was suspending funding for a period of a few weeks to review the pending WHO role.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X