क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bitcoin पर गेट्स की चेतावनी- 'अगर एलन से कम पैसा है तो न खरीदें', क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ क्यों हैं बिल ?

Google Oneindia News

वाशिंगटन। बिटकॉइन जितनी तेजी से अपनी पहुंच बढ़ा रहा है उतना ही इसको आलोचनाओं का दौर भी बढ़ता जा रहा है। बिल गेट्स ने बिटकॉइन खरीदने की इच्छा रखने वालों को सलाह दी है "जब तक आप दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं है तब तक आपको बिटकॉइन नहीं खरीदना चाहिए। पिछले दिनों ही एलन मस्क ने बिट क्वाइन में निवेश किया है।

बिटकॉइन को लेकर हर तरफ चर्चा

बिटकॉइन को लेकर हर तरफ चर्चा

आज बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। भले ही कोई समर्थन कर रहा हो या विरोध। हाल ही में दुनिया के सबसे अधिक अमीर घोषित किए गए उद्योगपति एलन मस्क जहां बिटकॉइन के समर्थकों में हैं वहीं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर इसके आलोचकों में हैं।

पिछले एक साल में 400 प्रतिशत की बढ़त के साथ बिटकॉइन मुख्यधारा में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। प्रमुख निवेशकों से लेकर नीति निर्माताओं तक हर कोई बिटकॉइन के बारे में बात कर रहा है और सभी की इस पर नजर है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने वाले और फिर हटने वाले उद्योगपति एलन मस्क ने हाल ही में बिटकॉइन में अपनी कंपनी टेस्ला के जरिए 150 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। मस्क ने कहा था कि जल्द ही बिटकॉइन से भुगतान किया जा सकेगा।

मुझे एलन की चिंता नहीं- गेट्स

मुझे एलन की चिंता नहीं- गेट्स

इसके साथ ही एलन मस्क लगातार ट्विटर और दूसरे प्लेटफॉर्म पर बिटकॉइन के बारे में लिखते रहे हैं।

वहीं बिल गेट्स ने कहा है कि बिटकॉइन को खुले बाजार में नहीं खरीदना चाहिए। ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए गेट्स ने कहा "एलन के पास अथाह पैसा है और वे विवेकशील हैं। इसलिए मुझे चिंता नहीं होती है कि उनका बिटकॉइन बेतरतीब ढंग से ऊपर या नीचे जाएगा। मैं उन लोगों के बारे में सोचता हूं जो इसे ( बिटकॉइन) उत्साह में खरीद लेंगे जिनके पास इतना अतिरिक्त पैसा नहीं है। मेरा सामान्य विचार यह है कि अगर आपके पास एलन से कम पैसा है तो आपको संभवतः रुककर देखना चाहिए।"

बिटकॉइन पर गेट्स अकेले नहीं

बिटकॉइन पर गेट्स अकेले नहीं

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार 189.6 अरब डॉलर की सम्पत्ति के मालिक एलन मस्क बिटकॉइन के बड़े समर्थकों में हैं। इतना कि उन्होंने इसमें टेस्ला के जरिए बड़ा निवेश किया। टेस्ला के निवेश के बाद इस महीने बिटकॉइन 76% तक बढ़ गया, वहीं उन्होंने इसकी कीमतों के बारे में ट्वीट करने के बाद इसमें 13 प्रतिशत का उछाल आया। गुरुवार सुबह 8:30 बजे न्यूयॉर्क में एक बिटकॉइन 51,400 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा था।

बिटकॉइन को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है और इसकी आलोचना करने वालों में बिल गेट्स पहले नहीं है। मशहूर उद्योगपित बारेन बफेट ने इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि "क्रिप्टोकरेंसी का कोई मूल्य नहीं है और यह कुछ भी उत्पादन नहीं करती।" वहीं वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने इस सप्ताह की शुरुआत में न्यूयॉर्क टाइम्स के एक सम्मेलन में कहा था कि "बिटकॉइन लेनदेन का बेहद ही अक्षम तरीका है।"

Richest person in the world:दुनिया के सबसे बड़े रईस बने एलन मस्क, 12 महीने में कमाए 11 लाख करोड़ रुपएRichest person in the world:दुनिया के सबसे बड़े रईस बने एलन मस्क, 12 महीने में कमाए 11 लाख करोड़ रुपए

English summary
bill gates on bitcoin if you are not rich as elon musk should not buy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X