क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिल कॉस्बी और रोमान पोलंस्की ऑस्कर से निष्कासित

विवादों में घिरे अमरीकी कॉमेडियन बिल कॉस्बी और फ़िल्म प्रोड्यूसर रोमान पोलंस्की को अमरीका की अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज़ से बाहर कर दिया गया है.

ऑस्कर पुरस्कार देने वाली इस संस्था ने कहा है कि उनका ये फ़ैसला संस्था के 'व्यवहार को लेकर तय मानकों' के तहत लिया गया है.

बीते महीने 80 साल के अभिनेता कॉस्बी को यौन उत्पीड़न के तीन मामलों में दोषी पाया गया जिसके 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

विवादों में घिरे अमरीकी कॉमेडियन बिल कॉस्बी और फ़िल्म प्रोड्यूसर रोमान पोलंस्की को अमरीका की अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज़ से बाहर कर दिया गया है.

ऑस्कर पुरस्कार देने वाली इस संस्था ने कहा है कि उनका ये फ़ैसला संस्था के 'व्यवहार को लेकर तय मानकों' के तहत लिया गया है.

बीते महीने 80 साल के अभिनेता कॉस्बी को यौन उत्पीड़न के तीन मामलों में दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. हालांकि अब तक उन्हें सज़ा नहीं सुनाई गई है.

लेकिन माना जा रहा है कि इनमें से हरेक मामले में उन्हें दस साल की जेल मिल सकती है.

पिछले पांच दशकों में क़रीब 60 महिलाएं एमी अवॉर्ड जीत चुके कॉस्बी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं.

कॉस्बी अमरीकी प्राइमटाइम टीवी के पहले प्रमुख ब्लैक अभिनेता रहे हैं. उन्हें 1980 के दशक की टीवी सीरीज़ द कॉस्बी शो के लिए पहचाना जाता है.

अभिनेता बिल कॉस्बी यौन उत्पीड़न के दोषी क़रार

पूर्व मॉडल जेनिस डिकिन्सन
Reuters
पूर्व मॉडल जेनिस डिकिन्सन

ऑस्कर अकादमी ने एक बयान जारी कर कहा कि "बोर्ड नैतिक मूल्यों के मानकों को प्रोत्साहित करना जारी रखता है. अकादमी लोगों की गरिमा का सम्मान करती है और उम्मीद करती है कि अकादमी के सदस्य नैतिक मूल्यों को बनाए रखेंगे."

रोमान पोलंस्की ने 1977 में स्वीकार किया था कि उन्होंने तेरह साल की बच्ची के साथ अवैध यौन संबंध बनाए थे. उस वक्त उन्हें 42 दिन की जेल की सज़ा सुनाई गई थी.

बाद में इस तरह की ख़बरें आईं कि इस मामले में सुलह के लिए हुए करार को रद्द किया जा सकता है जिसके बाद वो अमरीका छोड़ कर भाग गए और फ्रांस में रहने लगे.

रोमान पोलंस्की
EPA
रोमान पोलंस्की

रोमान पोलंस्की के पास फ्रांस और पोलैंड की नागरिकता है और अमरीका की तरफ उनको देश में लाने की प्रत्यर्पण की कई कोशिशें नाकाम हुई थीं.

बीते साल फ्रांस का ऑस्कर माने जाने वाले सीज़र पुरस्कारों की अकादमी में उन्हें जूरी सदस्य के तौर पर भी चुना गया था. लेकिन इस कदम का विरोध होने पर उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

ऑस्कर अकादमी ने हॉलीवुड के बड़े निर्माता हार्वी वाइंस्टाइन पर यौन दुर्व्यवहार के कई आरोप लगने के बाद अपने सदस्यों के व्यवहार के मानक तय किए थे.

हार्वी वाइंस्टाइन
Getty Images
हार्वी वाइंस्टाइन

बीते साल ऑस्कर अकादमी ने बोर्ड की आपात बैठक बुला कर हार्वी वाइंस्टाइन को निष्कासित करने का फ़ैसला लिया था.

अमरीकी अभिनेत्री रोज़ मैकगोवान ने वाइनस्टीन पर होटल के एक कमरे में उनका बलात्कार करने का आरोप लगाया था. उनके अलावा कम से कम दो दर्जन महिलाओं ने उन पर यौन हिंसा के आरोप लगाए हैं, जिनमें एंजेलीना जोली और गिनिथ पॉल्ट्रो भी शामिल हैं.

सेक्स स्कैंडल जिससे हिल गया है हॉलीवुड

कैसे होता है सेक्स की लत का इलाज?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Bill Cosby and Roman Polski expelled from the Oscars
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X