क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बिकिनी क्‍लाइमबर' और सोशल मीडिया स्‍टार ताइवान की गिगि वू की पहाड़ से गिरकर मौत

Google Oneindia News

ताइपे। दुनियाभर में बिकिनी क्‍लाइम्‍बर के नाम से मशहूर ताइवान की गिगि वू की पहाड़ा से गिरकर मौत हो गई है। गिगि की मौत की दुखद खबर शनिवार को आई है। बताया जा रहा है कि गिगि शनिवार को सेंट्रल ताइवान में स्थित युशान माउंटेन से गिर गई। गिगि करीब 20 फीट नीचे गिरीं और उनकी मौत हो गई। गिगि स्विमवियर में हाइकिंग की शौकीन थी और उन्‍हें काफी लोग फॉलो करते थे। 36 वर्षीय गिगि को सोलो हाकिंग का शौक था और जिस समय उनकी मौत हुई, उस समय भी वह अकेले ही थीं। गिगि 25 दिनों के सोलो हाइकिंग मिशन पर निकली थीं जब उनकी मौत हुई।

28 घंटे बाद पहुंच सकी मदद

28 घंटे बाद पहुंच सकी मदद

ताइवान न्‍यूज की ओर से बताया गया है कि गिगि पहाड़ से गिरीं और नीचे बह रही नदी में गिर गई थीं। उनके पैर में काफी चोट आई थीं और वह हिल-डुल भी नहीं पा रही थीं। राहत और बचाव कर्मी भी उन तक 28 घंटे बाद पहुंच सके। मौसम काफी खराब था और इस वजह से गिगि तक सही समय पर राहत नहीं पहुंच सकी थीं। अधिकारियों के मुताबिक जब तक गिगि तक मदद पहुंचाई गई तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। नानटोउ काउंटी फायर डिपार्टमेंट के कमांडर लिन छेंग-I ने बताया है कि जिस जगह पर गिगि थीं वह जगह 1670 मीटर ऊंचाई पर था और यहां पर रात में तापमान बहुत नीचे चला जाता है।

मौसम ने ली गिगि की जान

मौसम ने ली गिगि की जान

गिगि को वू छि यून के नाम से भी जाना जाता है। वह ताइवान की सोशल मीडिया स्टार थीं। गिगि हमेशा स्विमवियर में ही अपनी फोटोग्राफ्स पोस्‍ट करती थीं। अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर गिगि की मौत की वजह क्‍या है। गिगि ने सैटेलाइट फोन के जरिए अपने दोस्‍तों को इस बात की जानकारी दी थी कि वह युशान नेशनल पार्क में पहाड़ से नीचे गिर गई हैं और बुरी तरह से जख्‍मी हैं। रेस्‍क्‍यू के लिए जो हेलीकॉप्‍टर्स भेजे गए थे उन्‍हें गिगि का शव बरामद हुआ। लिन छेंग ने कहा है कि मौसम की वजह से हेलीकॉप्‍टर्स को फ्लाई करने की मंजूरी नहीं दी जा सकती थी।

बिकिनी में ही फोटो क्लिक कराती गिगि

बिकिनी में ही फोटो क्लिक कराती गिगि

लिन छेंग ने बताया कि पहाड़ों में मौसम बहुत ही खराब था। ऐसे में रेस्‍क्‍यूर्स को निर्देश दिया गया था कि वह गिगि के शव को खुली जगह पर लेकर आएं। जैसे ही मौसम साफ होगा हेलीकॉप्‍टर के मदद से शव नीचे लाया जाएगा। सोशल मीडिया पर एडवेंचर के शौकीनों की मौत में गिगि का नाम नया है जो असमय मौत की शिकार हो गई हैं। उनसे पहले भारतीय कपल कैलिफोर्निया के योशेमिते नेशनल पार्क की एक पहाड़ी से गिर गए थे। इस हादसे में उन दोनों की मौत हो गई थी। गिगि न्‍यू ताइपे सिटी की रहने वाली थीं। पहाड़ों की चोटी पर पहुंचकर हमेशा बिकिनी में ही फोटोग्राफ क्लिक कराती थीं।

100 से ज्‍यादा बार पहुंची पहाड़ की ऊंचाई पर

100 से ज्‍यादा बार पहुंची पहाड़ की ऊंचाई पर

पिछले वर्ष गिगि ने एक लोकल न्‍यूज चैनल एफटीवी को इंटरव्‍यू दिया था। इस इंटरव्‍यू में गिगि ने बताया था कि पिछले चार वर्षों में वह 100 से ज्‍यादा पहाड़ों की चोटियों पर पहुंच चुकी हैं। गिगि ने कहा था कि उनके पास 97 बिकिनी हैं और ऐसे में उन्‍हें कुछ बिकिनी रिपीट भी करनी पड़ गई थीं। जब गिगि से पूछा गया था कि वह ऐसा क्‍यों करती हैं तो उनका जवाब था कि उन्‍हें अच्‍छा लगता है और यह काफी खूबसूरत भी दिखता है। ताइवान में कुछ पहाड़‍ियां 3,000 मीटर तक ऊंची हैं और यहां पर तापमान गिर जाता है।

Comments
English summary
'Bikini Climber' Gigi Wu died after 20m fall from mountain in Central Taiwan from Yushan Mountain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X