क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने H-1B वीजा धारकों को दिया 60 दिन का समय, लाखों भारतीयों को बड़ी राहत

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के बीच वहां बसे भारतीयों को एक बड़ी राहत दी है। सरकार ने फैसला दिया है कि एच-1बी वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड के लिए अप्‍लाई करने वालों को दस्तावेज जमा कराने के लिए 60 दिन का समय दिया जाएगा। यह राहत कोविड-19 को देखते हुए दी गई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अलग-अलग दस्तावेज जमा करने के लिए लोगों को सरकार की तरफ से नोटिस भेजे गए थे।

h-1b-visda.jpg

यह भी पढ़ें-अमेरिका में कोरोना मरीजों के लिए इस दवा को मंजूरीयह भी पढ़ें-अमेरिका में कोरोना मरीजों के लिए इस दवा को मंजूरी

जून में खत्‍म हो रही थी कईयों की नागरिकता

यूएस सिटीजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) की तरफ से कहा गया है कि उसकी तरफ से किए गए अनुरोधों का जवाब देने के लिए 60 दिन की छूट दी जाती है। सर्विसेज की तरफ से कहा गया है कि नोटिस का जवाब देने के लिए पहले से निर्धारित तिथि के बाद 60 दिन के अंदर अगर कोई जवाब मिलता है तो वह उस पर विचार करेगा। यूएससीआईएस ने कहा कि उसके लिए वर्कफोर्स और कम्‍युनिटी की रक्षा करने और इस समय इमीग्रेशन के फायदे का इंतजार कर रहे लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए हम कई उपाय कर कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी के बीच एच-1बी वर्क वीजा पर अमेरिका में नौकरी कर रहे करीब दो लाख भारतीयों के लिए मुसीबत बढ़ गई थी।

अमेरिका पर कोरोना का कहर सबसे ज्‍यादा

एक तरफ तो वे कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ जून में उनके वीजा की वैधता खत्म हो जाएगी, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लागू किए गए नए कानून के कारण आगे नहीं बढ़ेगी। इसके चलते उन्हें अमेरिका छोड़ने को मजबूर होना पड़ता। भारत में भी सभी एयरलाइंस ऑपरेशंस बंद है और इस वजह से ये देश भी नहीं लौट सकते थे। कोरोना ने अमेरिका में ही सबसे ज्‍यादा कहर ढाया है। यहां पर इस महामारी की वजह से 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो 65,000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है।

English summary
Big relief for Indians living in US as govt gives 60 days grace period to H-1B visa holders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X