क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकवाद की आग में यूरोप को झुलसाने को तैयार शरणार्थी संकट

Google Oneindia News

ब्रसेल्‍स। मंगलवार को ब्रसेल्‍स में हुए आतंकी हमले के बाद हर कोई यूरोपियन यूनियन की उस नीति पर सवाल उठाने लगा है जिसके तहत सीरिया से आने वाले शरणार्थियों को पनाह दी गई।

वर्ष 2015 में यूरोप में जिस शरणार्थी संकट की शुरुआत हुई वह अब यूरोप के लिए खतरनाक साबित हो रही है। द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद यूरोप ने पिछले वर्ष सबसे बड़े शरणार्थी संकट का सामना किया और अभी तक कर रहा है।

तीन आतंकी हमलों से दहला यूरोप, 26 की मौत

कई विशेषज्ञों की ओर से यूरोप को चेतावनी दी गई है कि यूरोप में जो शरणार्थी आ रहे हैं उनकी आड़ में आईएसआईएस आतंकी हैं। इन आतंकियों ने अब यूरोप में कैंप बना लिए हैं और वे हर पल यूरोप को कभी पेरिस तो कभी ब्रसेल्‍स
की तर्ज पर दहलाने को तैयार हैं।

जेहादियों का स्वर्ग बन गया है बेल्जियम

यूनाइटेड नेशंस की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक जिन तीन देशों से शरणार्थी व र्ष 2015 में यूरोप आए उनमें 49 प्रतिशत सीरिया से थे। यह संख्या काफी हैरान करने वाली है। सीरिया के बाद 21 प्रतिशत अफगानिस्‍तान और फिर नौ प्रतिशत शरणार्थी इराक से आए हैं।

एक नजर डालिए कैसे शरणार्थियों की आड़ में आईएसआईएस आतंकी यूरोप को दहलाने को तैयार हैं।

लेबनान के शिक्षा मंत्री ने दी थी वॉर्निंग

लेबनान के शिक्षा मंत्री ने दी थी वॉर्निंग

लेबनान के एजुकेशन मिनिस्‍टर एलियास बाउसाब ने सितंबर 2015 में वॉर्निंग दी थी कि यूरोप पहुंचने वाले 100 शरणार्थियों में से दो आईएसआईएस आतंकी हैं। उन्‍होंने यूके के पीएम डेविड कैमरुन ने साफ-साफ कहा था कि आईएसआईएस पूरी तरह से प्रशिक्षित आतंकियों को यूरोप में आतंकी हमलों को लिए भेज रहा है।

संकट बना आईएसआईएस का वरदान

संकट बना आईएसआईएस का वरदान

वर्ष 2015 में शुरू हुए शरणार्थी संकट ने आईएसआईएस की बड़े पैमान पर मदद की। इस संकट की आड़ लेकर आतंकी अंडरकवर बन यूरोप और पश्चिम के देशों में पहुंच चुके हैं।

आईएसआईएस ने खुद कुबूला सच

आईएसआईएस ने खुद कुबूला सच

नवंबर में सीरिया में मौजूद एक आईएसआईएस आतंकी की ओर से यह बात कही गई कि हथियारों से लैस करीब 4,000 आतंकियों को यूरोप और दूसरे पश्चिमी देशों में भेजा गया है। ये सभी आतंकी शरणार्थियों के बीच ही मौजूद हैं।

यूरोपोल ने जारी किया अलर्ट

यूरोपोल ने जारी किया अलर्ट

यूरोपियन यूनियन की पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने अपनी रिपोर्ट पिछले दिनों जारी की थी। इस रिपोर्ट में एजेंसी ने कहा था कि अब यूरोप में आईएसआईएस के पास सैंकड़ों ऐसे आतंकी मौजूद हैं जो सड़कों पर तबाही लाने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहे हैं।

5000 आतंकी यूरोप में मौजूद

5000 आतंकी यूरोप में मौजूद

यूरोपोल की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि करीब 5000 आईएसआईएस आतंकी यूरोप वापस लौटे हैं। ये आतंकी यूरोप पर बड़े हमले की तैयारी में मशूगल हैं और हो सकता है कि आने वाले दिनों में यूरोप बड़े आतंकी हमलों से दहल जाए। इन आतंकियों को सीरिया और इराक में ट्रेनिंग दी गई है और इन्‍हें शरणार्थियों की आड़ में यूरोप वापस भेजा गया है।

 कैसे शरणार्थी बन आतंकी पहुंचे यूरोप

कैसे शरणार्थी बन आतंकी पहुंचे यूरोप

आईएसआईएस नेअपने आतंकियों को शरणार्थियों की आड़ में यूरोप पहुंचाने के लिए रिफ्यूजी कैंपों और स्‍कूलों से एजेंट चुने। इसके बाद फिर उन्‍हें टर्की और ग्रीस के रास्‍ते यूरोप पहुंचने में मदद कर रहा है।

बॉर्डर पर रोकने में नाकाम एजेंसिया

बॉर्डर पर रोकने में नाकाम एजेंसिया

आईएसआईएस आतंकियों को लेबनान, टर्की या फिर किसी और देश की सीमा पर रोकना काफी मुश्किल हो गया क्‍योंकि जब तक एजेंसियों को पता लगा कि शरणार्थियों के साथ आतंकी भी हैं, तब तक आतंकी यूरोप में दाखिल हो चुके थे।

Comments
English summary
So many expert have asked European Union to control the number of refugees coming from Syria. However all the warnings have been ignored and result is terror attack in Brussels, Belgium.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X