क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्हाइट हाउस में बाइडेन के साथ रहेंगे 'मेजर' और 'चैंप', डोनाल्ड ट्रंप को पसंद नहीं आएगी ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है। जिसमें जो बाइडेन को 284 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सिर्फ 214 वोट ही मिले। इस वजह से बाइडेन का राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है, हालांकि ट्रंप ने अभी हार नहीं मानी है, वो लगातार जीत और दोबारा मतगणना के लिए कोर्ट के याचिका डाल रहे हैं। बाइडेन की ताजपोशी के बाद एक बार फिर व्हाइट हाउस में पालतू कुत्ते टहलते नजर आएंगे।

बाइडेन परिवार में दो खास पालतू कुत्ते

बाइडेन परिवार में दो खास पालतू कुत्ते

दरअसल बाइडेन और उनकी पत्नी को कुत्तों का खासा लगाव है। उन्होंने दो कुत्ते अभी पाल रखे हैं, जिनका नाम मेजर और चैंप है। ये दोनों जर्मन बीड के हैं। चैम को 2008 और मेजर को 2018 में बाइडेन परिवार एक एनिमल सेल्टर से अपने घर लेकर आया था। अब बाइडेन की ताजपोशी के साथ ये व्हाइट हाउस में रहेंगे। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है, जब व्हाइट हाउस में पालतू कुत्ते दिखेंगे, लेकिन चार साल तक ट्रंप के कार्यकाल के दौरान वहां पर कोई पालतू जानवर नहीं था। ट्रंप ने एक बार खुद कहा था कि उन्हें पालतू कुत्ते नहीं पसंद हैं।

उपराष्ट्रपति निवास पर रह चुका है चैंप

उपराष्ट्रपति निवास पर रह चुका है चैंप

वहीं कुछ मीडिया हाउस का दावा है कि मेजर व्हाइट हाउस में रहने वाला पहला रेस्क्यू डॉग बनेगा, लेकिन ये सच नहीं है। Huffingtonpost के मुताबिक अमेरिका के 36वें राष्ट्रपति लिंडन बेन्स जॉनसन की बेटी ने 1966 में यूकी नाम के एक कुत्ते को पाला था, जो थैंक्सगिविंग के टेक्सास गैस स्टेशन पर मिला था। वहीं जब बाइडेन दो बार अमेरिका के उपराष्ट्रपति बने थे, तो चैंप उनके साथ उपराष्ट्रपति निवास में रहता था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के करीब 30 राष्ट्रपतियों के साथ व्हाइट हाउस में पालतू कुत्ते रह चुके हैं।

कुछ ऐसी रही बाइडेन की निजी जिंदगी

कुछ ऐसी रही बाइडेन की निजी जिंदगी

बाइडेन के पास बतौर सीनेट राजनीति का अच्‍छा-खासा अनुभव है। इसके अलावा वो बराक ओबामा के 8 साल के कार्यकाल में दो बार उप-राष्‍ट्रपति भी रहे हैं। जो बाइडेन ने दो शादियां की हैं और उनकी पहली शादी 27 अगस्‍त 1966 को नाइला हंटर से हुई थी जो कि उनके साथ ही यूनिवर्सिटी में पढ़ती थीं। बाइडेन और नाइला तीन बच्‍चों के माता-पिता बने, जिनके नाम जोसेफ बाइडेन, रॉबर्ट हंटर और नाओमी क्रिस्टिना बाइडेन हैं। 18 दिसंबर 1972 को एक एक्‍सीडेंट में बाइडेन की पत्‍नी नाइला और उनकी एक वर्षीय बेटी नओमी की मृत्‍यु हो गई थी। इसके अलावा बाइडेन के बेटे जोसेफ का भी मई 2015 में कैंसर की वजह से निधन हो गया। 17 जून 1977 को बाइडेन ने न्‍यूयॉर्क में टीचर जिल ट्रेसी जैकेब से शादी की।

Recommended Video

US Election Results 2020: Joe Biden होंगे नए President, Donald Trump को हराया | वनइंडिया हिंदी

ऑफिस में पहुंचते ही ट्रंप के बनाए ये 6 नियम बदलेंगे बाइडेन, भारतीयों को होगा बड़ा फायदाऑफिस में पहुंचते ही ट्रंप के बनाए ये 6 नियम बदलेंगे बाइडेन, भारतीयों को होगा बड़ा फायदा

Comments
English summary
Biden will live in White House with two pet dogs Major and Champ
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X